Hazaribagh : चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चरही-घाटों मुख्यमार्ग के बहेरा पूल के समीप शनिवार रात करीब आठ बजे ऑटो की एक वाहन के साथ टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक महिला यात्री का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया था. गंभीर रूप से घायल महिला को मांडू अस्पताल में भर्ती किया गया. हालांकि महिला की नाजुक स्थिति को देखते हुए रांची रिम्स रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. इधर घटना की सूचना मिलने पर चरही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. महिला की पहचान संजू देवी (40 वर्षीय) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, संजू देवी तिरला के घाटों की ओर जा रही थी. तभी बहेरा पुल के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से यह हादसा हो गया.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...