Bermo : झारभूमि ऑनलाइन पोर्टल में गोमिया अंचल के किसानों/ रैयतो की भूमि संबंधी विवरण एवं अन्य की Entry में हुई गड़बड़ी पर उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त ने संज्ञान लिया है. इस संबंध में उन्होंने बोकारो उपायुक्त को जांच के आदेश दिये है.
इस संबंध में भाकपा राज्य सचिवमंडल सदस्य एवं झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार महमूद ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त कमल जान लकड़ा से शिकायत की थी. इसमें उन्होंने प्रमंडलीय आयुक्त को बताया कि गोमिया अंचल में राजस्व एवं भूमि संबंधी झारभूमि ऑनलाइन पोर्टल में Entry करने में भारी गड़बड़ी हुयी है. साथ ही राजस्वकर्मी ने भी अनियमितता बरती है. राजस्वकर्मी द्वारा भूमि का विवरण की Entry में प्लॉट नंबर, खाता नंबर, खेसरा नंबर, रैयत का नाम या उसके पिता का नाम आदि में कुछ न कुछ गड़बड़ी कर दी गई है.
इसे भी पढ़ें-आत्मनिर्भर भारत 3.0 के लिए 265080 करोड़ रुपये पैकेज का ऐलान
हर मौजा में खतियान की इंट्री ही नहीं कीः इफ्तेखार
झारखंड आंदोलनकारी इफ्तेखार ने आयुक्त से कहा कि हर मौजा में ऐसा भूस्वामी है, जिनका पंजी -2 का या खतियान का Entry ही नहीं की गयी है. पोर्टल में सारा विवरण की Entry है. किंतु लगान भुगतान नहीं होता और सूचना देने के बाद भी संबंधित स्थानीय पदाधिकारी द्वारा कोई समाधान नहीं किया जाता है. श्री महमूद ने इसके साक्ष्य भी दिये हैं. साथ ही यह भी आरोप लगाया है कि गोमिया अंचल कार्यालय में विधि सम्मत काम साल साल से रुके हुये हैं. उन्होंने कहा कि कोदवाटांड, खाता नंबर 22 के प्लॉट नंबर 39 में मात्र 29 डिसमिल जमीन है किंतु अंचल कार्यालय ने 36 डिसमिल भूमि का दाखिल खारिज कर दिया है. इस पर आयुक्त ने बोकारो उपायुक्त को ईमेल भेजकर जिला के किसी वरीय अधिकारी से जांच कराकर निराकरण करने का निर्देश दिया है.