Ranchi: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ और आक्रमक हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि जमशेदपुर शहर में आपराधिक घटनाएं पुलिस-प्रशासन के नियंत्रण से बाहर हो गई हैं. राजनीतिक दबाव का माहौल बन जाने से पुलिस प्रशासन पूरी क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. नतीजा है कि शहर में अपराध नियंत्रित नहीं हो पा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –रांची पुलिस का खुलासा- सेना के कब्जे वाली जमीन का होल्डिंग सौरव ने कटवाया था, फोन पे पर मिले थे पैसे
अपराधी गिरोह को सत्ताधारी समूह का संरक्षण
राय ने कहा कि जमशेदपुर के चुनिन्दा अपराधी गिरोहों को सत्ताधारी समूह का संरक्षण मिल रहा है. स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री श्री बन्ना गुप्ता की भूमिका इसमें अग्रणी है. नतीजा है कि आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के मामले में जमशेदपुर पुलिस-प्रशासन के सामने अक्सर असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती है.
शक्तिनाथ सिंह हत्याकांड के आरोपियों को मंत्री का संरक्षण
मानगो में हुए शक्तिनाथ सिंह हत्याकांड के अपराधियों को स्वास्थ्य मंत्री का सीधा संरक्षण प्राप्त है. मंत्री के साथ इन अपराधियों की बड़ी-बड़ी होर्डिंग मानगो के चौक चौराहों पर लगी हुई है. जिसे पुलिस ने शक्तिनाथ सिंह हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त मानकर गिरफ़्तार किया है. यह व्यक्ति ईश्वर सिंह है जो मानगो मंडल कॉंग्रेस का अध्यक्ष है और बन्ना गुप्ता का खासमखास है.
आरोपी चंदन सिंह का नाम अभियुक्त की सूची से कर दिया गया बाहर
एक अन्य आरोपी चंदन सिंह का नाम अभियुक्त सूची से बाहर कर दिया. इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सीधे ज़िम्मेदार हैं. वे अपराध का संरक्षण कर रहे हैं. इस मामले की जांच मेडिकल बोर्ड से होनी चाहिए. मानगो का अपराधी सरगना अमरनाथ सिंह को आगे बढ़ाने और संरक्षण देने का काम भी स्वास्थ्य मंत्री ने ही किया था.
इसे भी पढ़ें –झारखंड सरकार की चुनाव आयोग से शिकायत, हिमंता व शिवराज नफरत फैला रहे, अफसरों को भी धमका रहे
Leave a Reply