Ranchi: खाद्य आपूर्ति विभाग में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य करने के बाद अगर आप अपने किये गये कार्य के बदले बिल के भुगतान की मांग करते हैं. तो आपको अफसरों को बिल की राशि का 5 प्रतिशत कमीशन देना होगा. यह आरोप विभाग में ट्रांसपोर्टिंग का कार्य कर रहे ठेकदारों ने ही लगाया है और कमीशन की डिमांड से संबंधित एक बातचीत का ऑडियो भी लगातार न्यूज नेटवर्क के पास मौजूद है.
ऑडियो में एक ठेकेदार अपनी पीड़ा बता रहा है. झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग के ट्रांसपोर्टिंग ठेकेदार से कमीशन मांगने वाले अफसर ने यहां तक कहा है कि सभी प्रमुख अफसरों के साथ-साथ इस कमीशन में विभागीय मंत्री तक का हिस्सा फिक्स है.
इसे भी पढ़ें –FCI से SFC तक राशन पहुंचाने में ट्रांसपोर्टिंग का खेल, NEML को किसका संरक्षण ?
झारखंड खाद्य आपूर्ति विभाग के ठेकेदारों ने विभाग के पदाधिकारियों पर जो आरोप लगाये हैं. वो काफी गंभीर हैं. दरअसल ठेकेदारों द्वारा लगाये गये इन आरोपों में थोड़ी सी भी सच्चाई है और अगर इन सनसनीखेज आरोपों की निष्पक्ष जांच करवायी जाये, तो भ्रष्टाचार की गंगा में सर से लेकर पांव तक डूबे खाद्य आपूर्ति विभाग के कई अफसर जेल की सलाखों के पीछे नजर आयेंगे.
इसे भी पढ़ें – गोदाम के स्टॉक में हेराफेरी कर लूटा जा रहा गरीबों का अनाज!
खुल रहा है खाद्य आपूर्ति विभाग चल रहा खेल
लगातार न्यूज नेटवर्क खाद्य आपूर्ति विभाग में चल रहे खेल और भ्रष्टाचार की परत दर परत खोल रहा है और अब सरकार की यह जिम्मेदारी है कि गरीबों की थाली तक अनाज पहुंचाने का जिम्मा जिस विभाग के पास है. उसकी कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और वहां के अफसरों की भूमिका सवालों के घेरे में है तो इसकी जांच करवायी जाये.
इसे भी पढ़ें – चेन्नई अपोलो के लिए एप्रोच रोड का निर्माण शुरू, 2.80 एकड़ में बनेगा अस्पताल