Ranchi: भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने हेमंत सरकार की नीतियों के कारण झारखंड का खजाना खाली होने का आरोप लगाया है, और उसके बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जयंत सिन्हा और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर जमकर हमला बोला. उनकी मानें तो रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए पाप की भरपाई हेमंत सरकार कर रही है और भारतीय जनता पार्टी के नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं.
इसे पढ़ें- निलंबित IPS अनुराग गुप्ता पर भ्रष्टाचार का मामला चलाने की सीएम ने दी स्वीकृति
बीजेपी के वार पर जेएमएम का पलटवार
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने जयंत सिन्हा पर पलटवार करते हुए कहा है कि 400 करोड रुपए रघुवर सरकार के विज्ञापन पर खर्च किए गए थे. शराब बेचने के नाम पर राज्य को 800 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा था उसका हिसाब कौन देगा, बीजेपी ने लगातार इस राज्य को लूटने का काम किया गया है. झारखंड मोमेंटम के दौरान भी करोड़ों रुपए की राशि पानी की तरह बहाया गया था. खजाना पूरी तरह खाली करने में रघुवर सरकार का हाथ है और भारतीय जनता पार्टी के नेता सरकार पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने का की डीवीसी के पैसे अभी तक नहीं मिले हैं. डीवीसी से रघुवर सरकार ने करोड़ों रुपए कर्ज लिया था.जिसकी भरपाई हेमंत सरकार कर रही है.
इसे भी पढ़ें- लालू यादव की जमानत का मामला, CBI ने हाईकोर्ट में जवाब किया दाखिल
सुप्रियो भट्टाचार्य ने आगे कहा कि जल्द ही भारतीय जनता पार्टी के लोगों को हिसाब मिलेगा .पूर्ववर्ती सरकार में किए गए कार्यों की समीक्षा होगी. तमाम विभागों में ऑडिट की जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई जरूर होगी. ग्रामीण विकास विभाग से लेकर शिक्षा विभाग तक के काम कार्यों का लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है. साथ ही अर्जुन मुंडा और पूर्व में हेमंत सोरेन सरकार के समय प्रति व्यक्ति लोगों का कर्ज 1200 था जो रघुवर दास के कार्यकाल में ₹24000 प्रति व्यक्ति तक पहुंच गया.