Ranchi/Palamu: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से सीएम हेमंत सोरेन पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंईयां सम्मान योजना को लेकर हेमंत सोरेन ने ही पीआईएल दर्ज करवाया है. दो महीने के बाद हेमंत सोरेन हट जाएंगे. हलचल पैदा करने के लिए पीआईएल दर्ज करवाया गया है. जिस व्यक्ति ने पीआईएल दर्ज किया है, वह भाजपा का कार्यकर्ता नहीं है. बाबूलाल सोमवार को पलामू में मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन अपने पिता की बात मानें और पेड़ पर चढ़ने वाले युवाओं को पुलिस में भर्ती करें. शिबू सोरेन ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद पुलिस बहाली के लिए दौड़ नहीं होगी, जो युवा पेड़ में चढ़ जाएगा उसे पुलिस की नौकरी दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें – चुनावी चकल्लस : डर भी सता रहा, कहीं इहां भी झोलटंगा न बनले रह जाएं
दूध के धुले तो हम भी नहीं
बाबूलाल मरांडी से जब चंपाई सोरेन के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि दूध के धुले तो हम भी नहीं है. पानी से धुले हैं. दूध से भी नहाया नहीं है. चंपाई सोरेन और लोबिन हेंब्रम आंदोलनकारी हैं. चार साल तक घुट-घुट कर झामुमो में रह रहे थे. फिर कहा कि विधानसभा चुनाव की कभी भी घोषणा हो सकती है. महाराष्ट्र के साथ झारखंड में चुनाव कराए जाने की संभावना है. नवंबर में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. पार्टी ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है.
इसे भी पढ़ें –धनबाद : प्रेमिका की हत्या कर तालाब में फेंका था सिर, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार