Ranchi: झारखंड के राजनेताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए दाखिल जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान अदालत ने राज्य सरकार और सीबीआई को शपथ पत्र के माध्यम से अद्यतन रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. अब अदालत इस मामले में दो सप्ताह बाद सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस और जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में सुनवाई हुई. दरअसल कुछ वर्ष पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी हाईकोर्ट को राजनेताओं के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिये थे. सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के आलोक में झारखंड हाइकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है.जिसे जनहित याचिका में तब्दील कर सुनवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें –IG ने सांप्रदायिक तनाव रोकने में विफल रहे थाना प्रभारी को किया था सस्पेंड, नये प्रभारी भी नहीं रोक पाये उपद्रव, क्या फिर होगी कार्रवाई?
[wpse_comments_template]