प्रतिभा सम्मान समारोह से बच्चों की हौसला अफजाई होती है : डॉ मजीद आलम
यह सम्मान उन बच्चों के लिए सीखने का अवसर है जिनको आगे परीक्षा में जाना है.: मो अनवर
Ranchi : अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन की ओर से रविवार को अंजुमन प्लाजा हॉल में सीबीएसई व जैक बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 स्कूलों के 550 से अधिक मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो, शॉल, बुके देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत कुरान पाक के तिलावत से की गयी. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आलम हॉस्पिटल के निदेशक डाॅ मजीद आलम ने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह से बच्चों के हौसला अफजाई में मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे भविष्य की नींव है, नींव जितनी मजबूत होगी उतनी जड़ें हमारे देश की मजबूत होंगी.
परीक्षाएं भविष्य को निखारने व आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है
परीक्षाएं भविष्य को निखारने व आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती है. अल्पसंख्यक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष समाजसेवी मो अनवर खान ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है. यह सम्मान उन बच्चों के लिए सीखने का अवसर है जिनको आगे परीक्षा में जाना है. वह बेहतर प्रदर्शन कर अपने स्कूल, क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ पढ़ाई करें. उन्होंने कहा कि प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को और निखारने व उनके उज्वल भविष्य के निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है. विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद डाॅ महुआ मांजी ने कहा कि सरकार के द्वारा चलाए जा रही स्कीमों का लाभ उठायें. कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मो अनवर खान, संचालन जीएमआर के निदेशक शाहिद रहमान ने किया.
मौके पर संगठन के सचिव मो नसीम, संयुक्त सचिव मो मोहम्मिल, उपाध्यक्ष एमएस फरहान, शाहिद रहमान, अख्तर हुसैन, डाॅ इरफान आलम, झामुमो नेता फरीद खान, हुसैन खान, मसूद कच्छी, एजाज गद्दी, औरंगजेब खान, गुलाम शाहिद, इमरान हसन बाबू, सैयद नेहाल अहमद समेत कई लोग मौजूद थे.
इन स्कूलों के छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
जिन स्कूलों के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया उनमें बिशप वेस्टकॉट बॉयज स्कूल, संत जोन एच स्कूल, गुरुनानक हाई स्कूल, विवेक मेमोरियल हाई स्कूल, डोरंडा कालेज, इदरीसिया तंजीम उर्दू हाई स्कूल, लिटिल एंजल्स हाई स्कूल, एलजी हाई स्कूल, उर्सलाइन इंटर कॉलेज, पाम इंटर नेशनल स्कूल, इंटर नेशनल पब्लिक स्कूल, कपिल देव डीएवी पब्लिक, आरके प्लस टू हाई स्कूल, राईन उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, परफेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची पब्लिक स्कूल, मिल्लत अकेडमी हाई स्कूल, संत मारग्रेट स्कूल, मदर इंटर नेशनल स्कूल, कैराली स्कूल, आजाद हाई स्कूल, मारवाड़ी वीमेंस कॉलेज, सच्चिदा ज्ञान भारती स्कूल, रांची वीमेंस कॉलेज, एसडीए मिशन हाई स्कूल शामिल हैं.
[wpse_comments_template]