Koderma: 9 फरवरी को झुमरी तिलैया नगर परिषद के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तृतीय घटक के अंतर्गत आवास मेला का आयोजन किया गया. झुमरी तिलैया स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप आयोजन हुआ. इस आयोजन में विधायक डॉ नीरा यादव, डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे, नगर प्रशासक कौशलेश प्रसाद भी मौजूद थे. सभी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर आवास मेला का शुभारंभ किया गया.
लोग इस योजना का लाभ उठायें : डॉ नीरा यादव
डॉ नीरा यादव ने कहा कि इस योजना के तहत झुमरी तिलैया में रह रहे वैसे लोग जिनके पास अपना मकान व जमीन नहीं है, उन्हें अपना मकान मिलेगा. उनका अपना मकान होने का सपना साकार होगा. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सरकार इस योजना का लाभ उठायें.
डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे ने कहा कि हर परिवार का एक सपना होता है अपने घर का. सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से उनके अपने पक्के मकान का सपना साकार हो रहा है. साथ ही उनके अपने जमीन पर अपना मकान होगा. नगर प्रशासक कौशलेश यादव ने बताया कि इस योजना के तहत प्रथम चरण में 80 लाभुकों के लिए आवास स्वीकृत हुआ है. इस क्रम में 42 लाभुकों के द्वारा सहमति प्रदान की गयी है.
सूत्रों के अनुसार नगर परिषद में बन रहे मकान घनी आबादी क्षेत्र से काफी दूर है. कुछ लोगों ने नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि बन रहे मकान में गुणवत्ता की कमी है.
लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण
माननीय विधायक की ओर से तीन लाभुकों को प्रधानमंत्री स्वा-निधि योजना के तहत दस-दस हजार का चेक वितरित किया गया. और तीन लाभुकों को मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत जॉब कार्ड मुहैया कराया गया. इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी घटक 4 के तहत दो लाभुकों को घर की चाभी दी गयी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा करकेट्टा, अंचल अधिकारी अशोक राम एवं नगर परिषद् झुमरी तिलैया के कर्मी भी मौजूद थे.
इसके साथ ही नगर पंचायत कोडरमा कार्यालय परिसर में भी आवास मेला का आयोजन किया गया. नगर प्रशासक जितेंद्र कुमार जैसल ने बताया कि इस योजना के तहत कोडरमा नगर पंचायत अंतर्गत 34 लाभुकों का आवास आवंटित किया गया है.