Jamshedpur : कोरोना काल में बंद पड़ी पांच जोड़ी मेल व स्पेशन ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन बनाकर दक्षिण पूर्व रेलने ने चलाने की घोषणा की है. इनमें दो जोड़ी ट्रेनें टाटानगर स्टेशन की भी शामिल हैं. इस संबंध में जोनल मुख्यालय गार्डेनरीच से एक सर्कुलर जारी किया गया है. यह आदेश टाटानगर स्टेशन प्रबंधन के पास भी पहुंच चुका है. रेलवे ने ट्रेनों का टाइम टेबुल भी जारी कर दिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे से जारी बयान में बताया गया है कि लगातार यात्रियों की मांग को देखते हुए इन ट्रेनों को चालू किया गया है.
टाटानगर से गुजरने वाली ट्रेनों का समय
- 02021-02022 हावड़ा बड़बिल हावड़ा जनशताब्दी स्पेशल-हावड़ा से सुबह 6.00 बजे ट्रेन खुलकर दोपहर 12.55 बजे बड़बिल पहुंचेगी. बड़बिल से 13.45 बजे खुलकर ट्रेन 20.55 बजे वापस हावड़ा पहुंचेगी.
- 08019-08020 झाड़ग्राम धनबाद झाड़ग्राम मेमू स्पेशल– यह ट्रेन डेली झाड़ग्राम से सुबह 6 बजे खुलेगी और दोपहर 13.45 बजे धनबाद पहुंचेगी. धनबाद से यह ट्रेन दोपहर 14.15 बजे खुलेगी और रात 21.15 बजे झाड़ग्राम पहुंचेगी.
अन्य तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें कब और कहां चलेंगी
- 02257-02258 हावड़ा दीघा हावड़ा स्पेशल सात सितंबर से चलेगी.
- 08089-08090 हावड़ा तिरुपति हावड़ा स्पेशल- हावड़ा से 11 सितंबर व तिरुपति से 12 सितंबर से चलेगी.
- 08087-08088 हावड़ा यशवंतपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन 4 जनवरी 2022 से हावड़ा से और छह जनवरी 2022 से यशवंतपुर से.
[wpse_comments_template]
Your words have a way of resonating deeply with your readers Thank you for always being encouraging and uplifting
The 8th Chakra Code is based on the ideology that making the eighth chakra the gateway to a higher expression of consciousness will be recognized with personal wellness and also with the greater universe.
I couldn’t stop scrolling and reading, your content is truly one-of-a-kind. Thank you for all the time and effort you put into creating such amazing content.
Your writing is so eloquent and persuasive You have a talent for getting your message across and inspiring meaningful change