- झारखंड के 34 नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त
- निवर्तमान जनप्रतिनिधियों ने कहा- कुछ योजनाएं पूरी हुईं
Ranchi : झारखंड के 34 नगर निकायों का कार्यकाल 28 अप्रैल को खत्म हो गया. इसके साथ ही नगर निकायों में जनता द्वारा चुनकर भेजे गए जनप्रतिनिधियों को मिले अधिकार भी खत्म हो गए. नगर निकायों के वर्तमान बोर्ड के भंग होते ही इन निकायों के मेयर, डिप्टी मेयर, अध्यक्ष और बोर्ड पार्षद अधिकार विहीन हो गए हैं. मेयर-डिप्टी मेयर, नगर परिषद- नगर पंचायत अध्यक्ष ने 5 साल के दौरान बहुत से कार्य किए. पर कुछ काम अब भी अधूरे रह गए हैं. राज्य की जनता नगर निकायों के इस कार्यकाल में किए गए कार्यों को विकास के मापदंड पर रखकर देख रही है. बहुत से कार्य ऐसे हुए जिसकी सराहना की जा रही है, वहीं कई योजनाएं या तो अधूरी हैं या जस के तस पड़ीं हैं. जिसके लिए उनकी आलोचना भी हो रही है. नगर निकायों में जनता द्वारा चुनकर भेजे गए जनप्रतिनिधि अपने कार्यों से कितने संतुष्ट हैं या फिर किसी काम के पूरा न होने पर उन्हें कितना मलाल है, इसकी जानकारी शुभम संदेश की टीम ने हासिल की है. पेश है रिपोर्ट.
हजारीबाग :
हाइटेक लाइब्रेरी और ट्रैफिक लाइट नहीं लगने का रह गया मलाल
राज्य के नगर निगम और नगर निकाय का कार्यकाल समाप्त हो गया. पांच साल के कार्यकाल में हजारीबाग नगर निगम की महापौर रोशनी तिर्की को सरकारी गाड़ी भी नसीब नहीं हो पाया. उन्होंने हजारीबाग में हाइटेक लाइब्रेरी और ट्रैफिक लाइट लगवाने का सपना देखा था. लेकिन उन योजनाओं के पूरा नहीं होने का उन्हें मलाल रह गया. मेयर ने कहा कि आज अंतिम बार कार्यालय में बैठी हूं, गाड़ी मेरी अपनी है, इसलिए चाबी सौंपने की कोई बात ही नहीं है. वह अपनी गाड़ी से ही सरकारी काम करती रहीं. उन्होंने कहा कि यह पूरा कार्यकाल बहुत अच्छा और सफल रहा. कई योजनाओं को धरातल पर उतारा. इसे लेकर उन्हें तसल्ली है. डोर-टू-डोर कचरा उठाओ, नगर निगम क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था और पेयजल योजना को धरातल पर उतारा गया. नल जल योजना पर काम भी किया जा रहा है. सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट पर नगर निगम काम करना चाहती थी, इसे लेकर टेंडर भी कर दिया गया है. आने वाले दिनों में हजारीबाग वासियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि हजारीबाग झील आकर्षण का केंद्र है. उसे साफ करने के लिए हाईटेक मशीन की खरीदारी नगर निगम से की. इसका यह परिणाम है कि पूरी झील साफ है. अमृत सरोवर योजना के तहत हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र में दो तालाबों का चयन किया गया. इसमें एक धोबिया तालाब और दूसरा खजांची तालाब है. खजांची तालाब सौंदर्यीकरण के लिए शिलान्यास भी किया गया. करोड़ों रुपए नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों में लगाए गए हैं. उनको इस बात का मलाल है कि वह चाहती थी छात्रों के लिए हाइटेक लाइब्रेरी एक नगर निगम में होना चाहिए.
वार्ड-27 की पार्षद ने बताई उपलब्धियां, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना रहा अधूरा
वार्ड-27 की पार्षद सोनी क्षत्रिय कृष्णा अपने कार्यकाल को उत्कृष्ट मानती हैं. उन्होंने कहा कि पांच करोड़ रुपए से अधिक अपने वार्ड में खर्च किया. शायद ही कोई ऐसा रोड, जहां नली निर्माण नहीं किया गया हो. कल्याण दास गली हजारीबाग की सबसे गंदी गली थी. उस गली को साफ कर सड़क भी बनाई गई. वार्ड में दो स्ट्रीट हाई मास्क लाइट लगाई गई. अमृत सरोवर योजना के तहत खजांची तालाब का चयन किया गया. यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते उन्हें इस बात का मलाल है कि महिलाओं के आत्मनिर्भर बनने के लिए उन लोगों को काम करना था वह काम नहीं कर पाए. युवतियों के लिए ट्रेनिंग क्लास, फ्री स्कूलिंग की व्यवस्था, मोटिवेशनल क्लास आदि चलाना था. लेकिन यह काम नहीं हो पाया क्योंकि भवन नहीं मिल पाया.,
आदित्यपुर :
5 वर्ष में विकास के कई कार्य नगर निगम अत्याधुनिक उपकरणों से लैस
मेरे कार्यकाल को याद रखेगी जनता : विनोद श्रीवास्तव
आदित्यपुर नगर निगम का जनता द्वारा चुना गया वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल 27 अप्रैल की शाम समाप्त हो चुका है. अपने कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए आदित्यपुर नगर निगम के निवर्तमान मेयर विनोद कुमार श्रीवास्तव ने शुभम संदेश को बताया कि मुझे लोगों ने 5 साल के लिए चुना था, जो समाप्त हो चुका है. अब एक दिन भी ज्यादा कुर्सी पर नहीं बैठूंगा. लेकिन इस पांच वर्ष के कार्यकाल (वर्ष 2018-23) को आदित्यपुर की जनता याद रखेगी. यहां संसाधन के नाम पर कुछ भी नहीं था. आज सफाई से लेकर एक नगर निकाय के पास जो आवश्यक संसाधन होने चाहिए वह सभी आदित्यपुर में मौजूद हैं. मेयर विनोद श्रीवास्तव ने कहा कि इन 5 वर्षों में उन्होंने जहां 27.91 करोड़ रुपए का टाइड ग्रांड और 9.58 करोड़ का अन टाइड ग्रांड फंड खर्च कर विकास कार्य की जो रेखा खींची है वह आनेवाले बोर्ड के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
विनोद कुमार श्रीवास्तव ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज नगर निगम के पास 10 ट्रैक्टर, 10 पानी टैंकर विथ ट्रक, 2 जेसीबी समेत सफाई के अत्याधुनिक उपकरणों से लैस हो चुका है नगर निगम आदित्यपुर. उन्होंने बताया कि 2018 के पूर्व नगर निगम साधन विहीन था. उनके कार्यकाल में 35 वार्ड में 70 एचवाईडीटी (हाई ईल्ड डीप ट्यूबवेल), करीब 100 हाई मास्ट लगे, वहीं 405 करोड़ की वृहद जलापूर्ति और 275 करोड़ की सीवरेज योजना धरातल पर उतारा गया है. इसके अलावा 14वीं फाइनांस से 30 करोड़ के विकास कार्य और 15वीं फायनांस से 41 करोड़ रुपये के विकास कार्य पाइप लाइन में है. 3 से 5 करोड़ रुपये की 11 बड़ी सड़कों का निर्माण इस वर्तमान बोर्ड की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. जिसका लाभ यहां के नागरिकों को मिल रहा है.
डिप्टी मेयर अमित ने कहा-सफाई पर था जोर
आदित्यपुर नगर निगम ने 5 साल में काफी तरक्की की. यहां सर्वप्रथम सफाई व्यवस्था को ठीक किया गया. 40 सफाई कर्मी से अब बढ़ाकर 400 कर्मी हर वार्ड में प्रतिदिन सफाई कार्य कर रहे हैं. 500 फीसदी राजस्व में वृद्धि हुई है. संसाधन के नाम पर आज 10 ट्रैक्टर, 2 ट्रक, 2 जेसीबी समेत अत्याधुनिक सफाई उपकरण नगर निगम के पास है.
विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ: प्रधान
रंजीत प्रधान (मेयर के झामुमो प्रत्याशी व उपविजेता) का कहना है कि विकास के नाम पर भ्रष्टाचार हुआ है. हर योजनाओं में ठेकेदार को 35 फीसदी कमीशन देने पड़ रहे हैं. पीसीसी सड़कें बनने के साथ ही धंस रही है, उनके उपर धूल उड़ रहे हैं जिसे छुपाने के लिए अलकतरा डाल कर पिचिंग करनी पड़ रही है.
विकास के नाम पर विनाश : अंबुज कुमार
अंबुज कुमार (उपमेयर के कांग्रेस प्रत्याशी ) कहते हैं कि 5 वर्षों में नगर निगम क्षेत्र में विकास के नाम पर विनाश हुआ है. यहां की सड़कें 3 साल से खुदी हुई है. लोग गड्ढे में चलने को मजबूर हैं. जलापूर्ति योजना में बन रही पानी टंकी और अन्य योजनाओं में पुराने मेटेरियल का उपभोग हो रहा है. मैंने जांच भी कराई है.
चाकुलिया :
जलापूर्ति योजना को धरातल पर नहीं उतारने
चाकुलिया नगर पंचायत में 12 वार्ड हैं. विगत चुनाव में नगर पंचायत के निर्वाचित उपाध्यक्ष सुमित कुमार लोधा ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई जन उपयोगी योजनाओं को धरातल पर उतारा. लेकिन, जलापूर्ति योजना, ठोस अपशिष्ट प्लांट, नाना-नानी पार्क जैसी योजनाओं को धरातल पर नहीं उतारने का मलाल रह गया है. इन योजनाओं का निर्माण तो हुआ, मगर संबंधित एजेंसियों की लापरवाही के कारण सफल नहीं हुए. उनके कार्यकाल के पूर्व स्वीकृत नाना-नानी पार्क को चालू कराने के लिए उन्होंने काफी प्रयास किए. उन्होंने कहा कि नगर पंचायत कार्यालय का निर्माण, पक्के घाट तालाब का सौंदर्यीकरण, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क का निर्माण, 3800 प्रधानमंत्री आवास का निर्माण, कमारीगोड़ा में खेल मैदान का निर्माण, विभिन्न मोहल्लों में सड़कों और नालियों का निर्माण जैसे कार्य धरातल पर उतारे गये. जनता के हित में क्षेत्र में 150 स्ट्रीट लाइट लगाई गईं. नगर पंचायत के गांवों में भी सड़के बनीं.
लातेहार
योजनाओं में 50 करोड़ रूपये खर्च हुए : सीतामनी तिर्की
नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की ने कहा है कि विगत पांच सालों के उनके कार्यकाल में लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र में विभिन्न योजना मद में करीब 50 करोड़ रूपये खर्च किये गये. इनमें दस करोड़ की वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के अलावा शहरी जलापूर्ति योजना-फेज टू और दो करोड़ रूपये की विद्युत शवदाह गृह शामिल है. इसके अलावा 89 लाख रूपये की स्वामी विवेकानंद चिल्ड्रेन पार्क-फेज टू और 71 लाख रूपये की कारगिल पार्क सुंदरीकरण की योजना भी है. श्रीमती तिर्की ने बताया कि पूरे शहर में 2827 स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं. शहर के सब्जी मार्केट में चहारदिवारी और थाना चौक के कांजी हाउस की खाली जमीन पर सब्जी मार्केट और शहर में एक टेंपू स्टैंड निर्माण प्रस्तावित है.शहर में आधुनिक बस स्टैंड एवं जायत्री नदी सुंदरीकरण का प्रस्ताव भी नगर विकास को भेजा गया था, लेकिन उनके कार्यकाल में यह नहीं हो सका, इसका उन्हें मलाल है.
हमने कई विकास योजनाओं का संचालन किया: बेबी देवी
वार्ड पार्षद बेबी देवी ने कहा कि पांच सालों में उन्होंने अपने वार्ड में विकास के कई कार्य किये. अभी हाल ही में अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी के लिए ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इससे पहले गायत्री नगर में पीसीसी सड़क निर्माण के अलाव वार्ड के अन्य कई सड़कों में पीसीसी सड़क और सामुदायिक भवन का निर्माण कराया है. इसके अलावा उन्होंने आम लोगों के हित के कई काम किये हैं. जहां भी उनकी जरूरत महसूस हुई है, वह वहां पहुंच कर मामलों का निष्पादन करने का प्रयास किया है. हालांकि कार्यकाल समाप्त होने के बाद अधिकार तो नहीं रह गए हैं. बावजूद में आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी. जनसेवा का काम करना मुझे बहुत अच्छा लगता है.
रामगढ़ :
पांच साल में हमारे क्षेत्र में खूब विकास हुआ : विनोद तिवारी
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 23 के पार्षद विनोद तिवारी कहते हैं कि पिछले 5 सालों में क्षेत्र में खूब विकास हुआ. विकास की बड़ी योजनाओं में सीयरभुक्की नदी में दो छठ घाटों का निर्माण , डाक बंगला में मार्केट कंपलेक्स निर्माण कार्य चल रहा है , पिछले कई वर्षों से नहीं बन रहे सर्वे रोड में मस्जिद चौक से लेकर खटाल तक पीसीसी पथ और नाली का निर्माण , पेयजल के लिए जल मीनार का कार्य , डीप बोरिंग इसके अलावे कब्रिस्तान में सेड निर्माण ,इमामबाड़ा में पेवर ब्लॉक से सौंदर्यीकरण , नदी में श्मशान सेड का निर्माण कार्य हुए हैं. इसके अलावा भी कल गली मोहल्लों में पीसीसी पथ सहित वार्ड क्षेत्र में कई योजनाएं पूरी की. साथ ही कई प्रपोजल डाले हुए हैं लेकिन कार्यकाल समाप्त हो गया. कुछ कार्य नहीं कर पाए हैं जिसका मलाल रहेगा. जिसमें क्षेत्र की सड़कों में स्ट्रीट लाइट लगवाना , विवाह भवन बनवाना और एक लाइब्रेरी खोलना जैसे काम हैं.
पीसीसी पथ निर्माण कार्य सबसे बड़ी उपलब्धि रही : गीता देवी
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 21 के पार्षद गीता देवी कहती है कि इन 5 सालों में सबसे अहम और बड़ी योजना अग्रवाल मेडिकल हॉल से अस्पताल होते हुए पीसीसी पथ निर्माण कार्य सबसे बड़ी उपलब्धि रही. यह पिछले कई वर्षों से लंबित था , अंबेडकर चौक के सौंदर्य करण, पंच मंदिर का सुंदरीकरण इसके अलावा वार्ड क्षेत्र में कई विकास के कार्य किए हैं, जिसमें आवास योजना, नाली योजना ,पेयजल के लिए जल मीनार निर्माण कार्य, उरलुंग में नाली निर्माण, पहन बेड़ा में पीसीसी पथ निर्माण के अलावे बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर क्षेत्र की जर्जर पोल और तार को नया लगवाए है भादवा टॉड के हर गली मोहल्ले में पीसीसी पथ निर्माण कार्य किये हैं. जनता के लिए कई ऐसे काम अभी भी अधूरे हैं, जिसे पूरा नहीं कर पाए. इसके लिए मलाल रहेगा. इसके अंतर्गत उरलुंग में एक लाइब्रेरी निर्माण , क्षेत्र के हर सड़कों में स्ट्रीट लाइट और विवाह भवन निर्माण कार्य नहीं बना पाए.
पांच साल में विकास के कई कार्य किए : सनयारो बारला
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 के पार्षद सनयारो बारला कहती है कि इन 5 सालों में क्षेत्र में विकास के कई कार्य हुए जिसमें लाइनपार में पीसीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य , हनुमान मंदिर में सौंदर्यीकरण का कार्य ,देवी मंडप में सौंदर्यीकरण का कार्य ,मुख्य सड़क से देवी मंडप तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य , ग्राउंड से रेलवे लाइन तक पीसीसी पथ निर्माण कार्य , पेयजल के लिए डीप बोरिंग ग्रामीणों के लिए आवास योजना सहित कई छोटी मोटी नाली निर्माण कार्य वार्ड क्षेत्र में हुए हैं. अभी भी जनता के लिए जो कार्य नहीं हुए इसके लिए मलाल है. जैसे विवाह भवन का निर्माण कार्य, स्ट्रीट लाइट लगवाना , लाइब्रेरी निर्माण , रेलवे लाइन में ओवर ब्रिज निर्माण और रेलवे से समन्वय स्थापित कर जोड़ा तालाब में मत्स्य पालन व पार्क निर्माण करवाना शामिल है. अगर अगली बार जीतकर आई तो सबसे पहले जनता के लिए यही कार्य होगा. वैसे मैं अपने किए गए कार्यों से संतुष्ट हूं.
चाईबासा :
हमने शहर की अधिकतर योजनाएं पूरी की : डोमा मिंज
चाईबासा नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त हो गया है. नगर परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल को काफी सफल बताया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के शहर के लोगों से जुड़ी अधिकतर योजनाएं पूरी हुई हैं . उनका लोगों को फायदा भी मिला है. दादा-दादी पार्क, वार्ड विकास केंद्र, सभी वार्ड क्षेत्र में नालियों और सड़कों का निर्माण, सभी वार्डों में सोलर जल मीनार का निर्माण, 6 जगहों पर हाई मास्ट लाइट आदि का कार्य पूरा किया गया. इसके अलावा शहरी जलापूर्ति योजना के तहत पाइप बिछाने का काम पूरा हो गया. तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा नहीं कर पाने का मलाल : उन्होंने बताया कि नगर परिषद का वर्तमान भवन उनके ही कार्यकाल में बना. इसके अलावा विद्युत शवदाह गृह और कचरा निस्तारण प्लांट कार्य है, जिनका प्रभाव काफी दूरगामी होगा. उन्होंने बताया कि जोड़ा तालाब सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा नहीं कर पाने का उन्हें दुख है.
कार्यकारी अध्यक्ष का कार्यकाल असंतोषजनक : विक्की शर्मा
चाईबासा नगर परिषद के चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे प्रत्याशी विक्की शर्मा ने कार्यकारी अध्यक्ष के कार्यकाल को असफल और असंतोषजनक बताया है. उन्होंने कहा कि इनका कार्यकाल पूरी तरह से असंतोषजनक रहा. कार्यकारी अध्यक्ष का नगर परिषद में कुछ भी नहीं चला. कर्मचारी से लेकर अधिकारी सभी इनके ऊपर हावी रहे. पूरा शहर कचरे के अंबार से भर गया. पांच वर्षों में शहरी जलापूर्ति का कार्य भी पूरा नहीं हो पाया. अभी भी शहर में अधिकतर लोगोंकी जलापूर्ति कार्य बाधित है. चाईबासा शहर का सिस्टम पूरी तरीके से फेल हो गया. वार्ड में बनाई गई गली, नाली और सड़क लूट के पर्याय बन गये.विक्सी शर्मा कहेत हैं कि हमें कार्यकारी अध्यक्ष डोमा मिंज से काफी उम्मीदें थी कि शहर में बहुत सारे काम होंगे और समस्याओं का निराकरण हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. शहर में आए दिन गंदगी भरी रहती है. जिससे बीमारी फैलने की आशंका बनी रहती है.
गोड्डा :
पानी की किल्लत दूर किया जाना मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि : जितेंद्र
नगर निकाय जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो चुका है. नगर परिषद् अध्यक्ष रहे जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल ने बताया कि गोड्डा नगर परिषद् क्षेत्र के हर वार्डों में पानी की किल्लत दूर की. आज उसी का परिणाम है कि इस भीषण गर्मी में किसी वार्ड में पानी की किल्लत नही है. बतौर नगर परिषद् यह मेरी सबसे बड़ी उपलब्धि है. कार्यकाल के दौरान साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दिया. मैं जब नगर परिषद् अध्यक्ष बना उससे पूर्व प्रतिदिन तीन ट्रैक्टर से दो टन कचरा उठता था. आज की तारीख में 18 ट्रैक्टर और 27 ट्राइपर से प्रतिदिन बाइस टन कचरा का उठाव हो रहा है. इसी तरह मेरे अध्यक्ष बनने के पूर्व शहर में बिजली पोलों पर सिर्फ एक हजार एलईडी लगे थे. अभी एलईडी की संख्या 6 हजार है. इसके अलावा 38 हाई मस्ट लाइट लगे हैं. शहर के फुटपाथ पर पेबर्स ब्लॉक लगे हैं. शहर के तीन प्रमुख सड़कों का नवीनीकरण मेरे कार्यकाल के दौरान किया गया.
देवघर :
पार्षदों ने पीसीसी सड़क निर्माण समेत अन्य विकास कार्य करने का दावा किया, समस्याओं का निराकरण
नगर निगम और नगर निकाय का कार्यकाल समाप्त हो चुका है. अब मेयर, डिप्टी मेयर समेत पार्षदों के अघिकार खत्म हो गए हैं. देवघर नगर निगम के वार्ड पार्षदों ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई. पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में पीसीसी सड़क समेत अन्य विकास कार्य करने का दावा किया है.उनका कहना है कि अपने कार्यकाल के दौरान बहुत सारी योजनाओं को पूरा कर जन समस्याओं का निराकरण किया.
सड़क और नालियों का निर्माण कराया : रीना
देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 29 से पार्षद रही रीना केसरी ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान अपने क्षेत्र में पीसीसी सड़क और नाली का निर्माण कराया गया. सभी बिजली पोल पर एलईडी लाइट लगाई गई. वार्ड क्षेत्र में पानी संकट दूर किया गया.
पीसीसी पथ का काम कराया,एलईडी लाइट भी लगवाई: कन्हैया झा
देवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के पार्षद रहे कन्हैया झा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि वार्ड क्षेत्र में पीसीसी सड़क का निर्माण कराया. सड़क निर्माण सीता होटल से बिलासी केनरा बैंक तक और शिवगंगा से भुरभुरा मोड़ तक किया गया. जिन मोहल्ले में कच्ची सड़कें थीं वहां पक्की सड़कें बनवाई गई. सभी बिजली पोल में एलईडी लाइट लगाई गई. जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड बनाने में सहायता की. पूरे वार्ड क्षेत्र में 50 नालियों का निर्माण कराया.
चक्रधरपुर :
पानी की समस्या का नहीं हो पाया समाधान: शंभू साव
शहर के वार्ड संख्या 10 के पूर्व पार्षद शंभू साव ने अपने कार्यकाल खत्म होने को लेकर कहा कि उनकी इच्छा थी कि वार्ड में पानी की समस्या दूर हो जाएं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने बताया कि लगभग पचास हजार गैलेन की जल मीनार निर्माण कराने की योजना थी. लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण जल मीनार का निर्माण नहीं हो सका. अगर जल मीनार का निर्माण हो जाता तो मेरे वार्ड के साथ-साथ अन्य दो वार्ड में पानी की समस्या दूर हो जाती. साथ ही चिरुबेड़ा खदान को पुन: शुरु कराने की भी योजना थी. इसे लेकर उन्होंने तत्कालीन सांसद लक्ष्मण गिलुवा को पत्र भी सौंपा था. उन्होंने बताया कि वार्ड में नाली, सड़क की समस्या का समाधान वार्ड पार्षद रहने के दौरान किया गया. इसके अलावे अन्य कई योजनाओं का काम हमने पूरा किया जिसका हमें संतोष है.
वार्ड के सौंदर्यीकरण की थी योजना: विनय बर्मन
शहर के वार्ड संख्या 17 के पूर्व पार्षद विनय बर्मन ने कहा कि उनकी योजना थी कि वे वार्ड का सौंदर्यीकरण करें. इसके लिए वार्ड में खाली पड़े सरकारी जगह पर पार्क का निर्माण,जगह-जगह डस्टबीन लगाने की उनकी योजना थी. उन्होंने कहा कि मैं जब वार्ड पार्षद बना उस वक्त हमारे क्षेत्र में नाली, पानी, स्ट्रीट लाईट इत्यादि की समस्या थी. जिसे दूर किया गया. बताया कि वे चाहते थे कि वार्ड में जितने भी स्ट्रीट लाइट लगाये गये हैं उसके लिए सिंगल स्वीच की व्यवस्था हो. एक स्वीच से सभी स्ट्रीट लाइट जलें. इससे बार-बार स्ट्रीट लाइट में लगे स्वीच खराबी की समस्या से निजात मिल जाती. यह नहीं कर पाने का हमें मलाल है.
धनबाद :
बहुत काम हुए, पर अधूरे कार्यों के लिए मलाल है, फिर जनता का आशीर्वाद मिलने की आशा
विकास कार्यों से चिरकुंडा का पूरे देश में मान बढ़ाया : अध्यक्ष
चिरकुंडा नगर परिषद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद निवर्तमान अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी को क्षेत्र में किये गए विकास कार्यों पर संतुष्टि है. हालांकि कुछ महत्वपूर्ण योजनाएं अधूरी रह जाने का दुख भी है. वह कहते हैं कि 26 करोड़ रुपये की लागत से चिरकुंडा शहरी जलापूर्ति योजना का काम पूरा किया. पीएम आवास योजना के तहत दो हजार से अधिक आवासों का निर्माण कराया, जिससे पूरे देश में पहला स्थान प्राप्त कर चिरकुंडा का मान बढ़ा. 82 करोड़ रूपये की लागत से एसडब्ल्यूएम प्लांट, 4 करोड़ रुपये की लागत से झारखंड राज्य का पहला एफएसटीपी प्लांट का निर्माण कराया है. इसके अलावा चिरकुंडा क्षेत्र में टाउनहॉल, मैरेज हॉल, आश्रय गृह, कौशल विकास केंद्र, आठ वार्ड में वार्ड भवन, पांच वार्ड में मॉडलर टॉयलेट, इलेक्ट्रिक शवदाहगृह, 4.20 करोड़ रुपये की लागत से लाइट सहित रोड का निर्माण मुख्य उपलब्धियों में शामिल है.
एनओसी नहीं मिला तो नहीं बन सका चिरकुंडा में स्टेडियम
उन्होंने राज्य सरकार पर असहयोगात्मक रवैया व भेदभाव नीति अपनाने का आरोप लगाया. कहा कि जमीन का एनओसी नहीं मिलने के कारण चिरकुंडा में स्टेडियम, बस स्टैंड, मल्टीकल्चर मार्केट, पार्क, दो पीएचसी, जलमीनार आदि बड़ी ए्वं महत्वपूर्ण योजनाएं पूरी नहीं हो सकी. मलाल हमें है, लेकिन निराश नहीं हैं. मैं जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं और फिर एक बार जनता के आर्शीवाद से चुनाव जीत कर आएंगे तथा अधूरे कार्यों को पूरा करेंगे.
मॉडर्न चिरकुंडा बनाने के लिए तीव्र गति से काम किया : उपाध्यक्ष
चिनप के निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने कहा कि अध्यक्ष डब्ल्यू बाउरी के साथ मिलकर मॉडर्न चिरकुंडा बनाने के लिए तीव्र गति से काम किया. चूंकि कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष बर्बाद हो चुका था. तीन वर्ष में ही पांच साल की योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम हमलोगों ने किया है.
सत्ता में बैठे दलों पर असहयोग का आरोप : हमारी काम करने की गति से घबराकर राज्य के सत्ता में बैठे दलों ने विकास कार्यों में रूकावट डालने का प्रयास किया. इस कारण जमीन का एनओसी नहीं मिला और कुछ बड़ी योजनाएं धरातल पर नहीं उतार सके. आगे अगर जनता ने मौका दिया तो बचे कार्यों को पूरा किया जाएगा.जयप्रकाश सिंह ने कहा कि वह अपने किए कार्यों से संतुष्ट हैं.
गिरिडीह :
उपलब्धियों का कार्यकाल रहा : प्रभारी महापौर
गिरिडीह नगर निगम में जाति प्रमाण पत्र मामले में फंसे महापौर सुनील पासवान की बर्खास्तगी के बाद उपमहापौर प्रकाश राम प्रभारी महापौर के रूप में पूरे कार्यकाल तक काम करते रहे. नगर निगम की कार्यावधि समाप्त होने के बाद प्रभारी महापौर प्रकाश राम ने कार्यकाल को उपलब्धियों भरा बताया है. उन्होंने कहा कि सड़क और नाली निर्माण तो सतत चलने वाली प्रक्रिया है. कार्यकाल के दौरान शहरी क्षेत्र में 5.39 करोड़ की लागत से 4 पार्क का निर्माण पूरा किया गया. जो आज शहर के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं भौगोलिक स्थिति के कारण शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई थी. जिसके निदान के लिए शहर के 39 स्थानों पर डीप बोरिंग करा कर टंकी का निर्माण किया गया. उससे बड़ी आबादी को राहत मिली.
विभागीय लापरवाही
प्रकाश राम कहा कि शहरी क्षेत्र में तेतरिया, सर्कस मैदान और वनांचल कॉलेज के पास 3 स्टेडियम का निर्माण किया जाना है. 5 मई को टेंडर होगा. पर मलाल यह है कि इसे कार्यकाल के दौरान पूरा नहीं किया जा सका. उन्होंने विभागीय लापरवाही पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सेप्टेज प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का निर्माण कार्य विभागीय लेटलतीफी के कारण नहीं हो पाया, इसका भी मलाल रहेगा.
रांची :
पानी की किल्लत थी, 5 साल में 35 बोरिंग कराई गई : रोशनी चौधरी
वार्ड 28 की पार्षद रोशनी चौधरी ने अपने पांच 5 साल के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुए कहा कि पहले वार्ड 28 में पानी की भारी समस्या थी, लेकिन 5 सालों में समूचे वार्ड में 35 बोरिंग कराने का बाद स्थिति सुधर गई. जिससे लोगों को काफी राहत मिली है. उन्होंने आगे बताया कि सप्लाई पाइप पूर्व वार्ड में बिछा दी गई है. कुछ ऐसी गलियां हैं जहां पाइप लाइन का काम बचा हुआ है,वहां भी काम जारी है जो जल्द पूरी होने की उम्मीद है. वार्ड के सभी अखाड़ों को सुंदरीकरण किया गया है. वार्ड में जितने वृद्धा, विधवा और विकलांग लोग थे उन्हें पेंशन देने का काम किया गया है. पूरे वार्ड में जनता की शिकायत सुनने के लिए तीन कार्यालयों का गठन किया गया था. इस कार्यकाल में कुछ काम नहीं होने का मलाल जाहिर करते हुए उन्होंने बताया कि वार्ड के सभी गलियों में पाइप लाइन तो बिछा दी गई लेकिन उसमें जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी है.
तिरिल तलाब का सुंदरीकरण किया गया : अर्जुन कुमार यादव
वार्ड नंबर 10 के पार्षद अर्जुन कुमार यादव ने अपनी उपलब्धियां बताते हुए कहा कि पिछले 5 सालों में उनके द्वारा तिरिल तलाब का सुंदरीकरण किया गया है. कोकर में सडक किनारे सब्जी बेचने वालों की वजह से बहुत जाम की समस्या होती थी. उसके लिए वेंडर मार्केट में दुकानदारों को शिफ्ट करा कर लोगों को जाम से निजात दिलाने का काम किया गया. वार्ड की करीब करीब सभी सड़कों और सभी नालियों का निर्माण कराया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना की तहत पिछले 5 वर्षों में लगभग 300 लोगों को इसका लाभ दिया गया है.400 से अधिक लोगों को वृद्धा पेंशन दी गई. काम न होने का मलाल के बारे में उन्होंने कहा कि उनके वार्ड में पाइप लाइन बिछ गई लेकिन पानी चालू नहीं हो पाया है. पाइप लाइन बिछाने के दौरान जिन सड़कों को तोड दिया गया था, उसे नहीं बनवाया जा सका है.वार्ड में बहुत सारे ऐसे जरूरतमंद हैं जिन्हें पेंशन की जरूरत हैं.
सड़क और नली बनाई गई,12 नई बोरिंग कराई गई : रंजू सिंह
वार्ड 11 की पार्षद रंजू सिंह ने अपने 5 सालों की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उनके वार्ड की सभी सड़क, नालियों का पकीकरण कर दिया गया है. पिछले 5 सालों में 12 स्थानों पर नई बोरिंग कराई गई है. पूरे वार्ड में पानी की पाइप लाइन बिछा दी गई है. लगभग 600 से 700 लोगों का राशन कार्ड बनाया गया है. इसके साथ 200 से 300 लोगों को वृद्ध और विधवा पेंशन कार्ड बना दिया गया है. कांटा टोली के पास एक्सआइएसएस ऑफिस के पास आजादी के बाद से ही सड़क नहीं बनाई गई थी, उस सड़क को पक्की कर दी गई है. अपने 5 सालों के मलाल के बारे में उन्होंने कहा कि हरिजन बस्ती में शौचालय बनवाने की मांग बहुत दिनों से चल रही थी लेकिन वह नहीं बन पाई.. पीएमटी कॉलनी में पार्क की मांग बहुत समय हो रही थी, लेकिन वह पार्क भी अपने कार्यकाल में नहीं बन पाई.
सड़कें बनवाईं,13 छोटे-बड़े पार्को का सौंदर्यीकरण कराया: अरुण
वार्ड 26 के पार्षद अरुण कुमार झा ने अपने 5 सालों की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि उनके वार्ड में 13 छोटे-बड़े पार्को का सुंदरीकरण किया गया है. सभी सड़कों को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाया गया है. जल समस्या को लगभग 50 फ़ीसदी कम कर दिया गया है. पूरे वार्ड में लोगों को वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित किया गया है और बहुत सारे लोगों ने अपने घर में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है. सभी वार्डों के मुकाबले सबसे ज्यादा पौधारोपण किया गया है. कुछ काम नहीं हो पाने के बारे में उन्होंने बताया कि वाटर सप्लाई शुरू नहीं हो पाई जिसका उन्हें मलाल है. हाउसिंग कॉलोनी में सिब्रेज सिस्टम बनाने की पहल की थी,लेकिन वह नहीं बन पाया है. वार्ड में एक अस्पताल की जरूरत है. चाहता था कि अपने कार्यकाल में पूरा कर दूंगा, लेकिन वह भी नहीं बन पाया है. इसका हमें काफी मलाल है. फिर मौका मिला तो इसे पूरा करुंगा.