LagatarDesk : बारिश के मौसम में कई तरह की बीमारियों का खतरा रहता है. लेकिन जमे हुए पानी में मच्छर पनपने के कारण सबसे अधिक बीमारियां होती है. इस मौसम में डेंगू, मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियां बहुत तेजी से फैलती हैं. बारिश के मौसम में शाम होते ही छत, बालकनी या आंगन में मच्छर काटने लगते हैं. कुछ मच्छर इतने छोटे होते हैं कि दिखायी भी नहीं देते. ऐसे में कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आप इन बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं. आज हम आपको मच्छरों से बचने के उपाय के साथ-साथ ऐसे 5 पौधों के बारे में बतायेंगे, जिसको आप घर के छत, आंगन या बालकनी में आप लगा सकते है. ये पौधों घर में होंगे तो आपको मच्छर परेशान नहीं करेंगे.
मच्छरों से बचने के उपाय
बॉडी को कवर रखें : मच्छरों से बचने के लिए लंबी बाजू वाले कपड़े पहनें. कोशिश करें कि शरीर पूरी तरह से ढंका हो.
साफ-सफाई पर ध्यान दें : मच्छरों से खुद को दूर रखें. साथ ही घर और आसपास की साफ-सफाई का ध्यान रखें. कहीं भी पानी जमा न होने दें. क्योंकि जमे हुए पानी में ही डेंगू फैलाने वाले मच्छर पनपते हैं.
मॉस्किटो रिपेलेंट का उपयोग करें : सुबह और शाम के समय मच्छरों का आतंक ज्यादा रहता है. इसलिए मच्छरों से बचने के लिए मॉइस्चराइजर और क्रीम लगाकर रखें.
दरवाजे-खिड़कियां बंद रखें : बरसात के समय घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखें. खासकर शाम के समय में.
कपूर का प्रयोग करें : कपूर का इस्तेमाल करें. इसकी खुशबू से मच्छर भागते हैं. आप इसे गर्म सतह पर या पानी के अंदर रख सकते हैं.
प्राकृतिक और औषधीय गुण वाले पौधे घर में लगाये
मच्छरों को दूर रखने के लिए प्राकृतिक और औषधीय गुण वाले पौधे घर में लगायें. तुलसी में कई औषधीय गुण पाये जाते हैं. वैसे तो हर घर में तुलसी का पौधा मिल जाता है. लेकिन मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए आप घर के बाहर या अंदर तुलसी का पौधा लगा सकते हैं. तुलसी का पौधा हवा साफ करता है. साथ ही छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी आपसे दूर रखता है. यह मानसून से जुड़ी बीमारियों से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका भी है.
लेमन ग्रास की खुशबू से मच्छर भागते हैं दूर
वैसे तो आजकल हर घरों में लेमन ग्रास के पौधे मिल जाते हैं. इसका इस्तेमाल चाय बनाने के लिए भी किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है कि लेमन ग्रास की खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं. ऐसे में मच्छर की परेशानी भी दूर हो जाती है. मालूम हो कि लेमन ग्रास के पौधे का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में भी किया जाता है.
गेंदा का पौधा से भी नहीं लगता है मच्छर
गेंदा का फूल ना केवल आंगन की खूबसूरती बढ़ाता है, बल्कि इसके पौधे के खुशबू से मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ें आपसे दूर रहते हैं. मच्छरों को भगाने के लिए इस फूल की जरूरत नहीं होती, उसके लिए इसका पौधा ही काफी होता है.
लहसुन का पौधे में होती है अलग तरह की महक
मच्छरों के आतंक से बचने के लिए आप घर में लहसुन का पौधा लगा सकते हैं. कहा जाता है कि लहसुन में एक अलग तरह की महक होती है, जिससे मच्छर दूर भागते हैं.
घरों में लगायें लैवेंडर के पौधे
मच्छरों को दूर भगाने के लिए लैवेंडर का पौधा लगाया जाता है. मच्छरों को दूर भगाने के लिए जिस मॉस्किटो रिपेलेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, उसमें भी लैवेंडर ऑयल मिलाया जाता है. अपने घर को महकाने के साथ मच्छरों को दूर रखने के लिए घर में लैवेंडर का पौधा लगाएं.
Leave a Reply