Panki : पांकी विधानसभा क्षेत्र के अंबाबार गांव में पंचायत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और विस क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी मुमताज खान ने कहा कि अत्याचार जुल्म के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए जनता लगातार हमारी पार्टी से जुड़ रही है. ताकि समाज में अमन-शांति बनी रहे. विकास व जन विश्वास की रक्षा के लिए लोगों से जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है. मुमताज खान ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक नफरत की राजनीति कर रहे हैं. वहीं इस क्षेत्र के पूर्व विधायक अपने ठेकेदारी प्रथा को कायम करने के लिए भोले-भाले जनता को दिग्भ्रमित करने में लगे हैं. कहा कि अगर पांकी विधानसभा में जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित रूप विकास का नया इतिहास रचूंगा.
मुमताज ने संभावित उम्मीदवारों को दी चुनौती, जनता के सवाल कोई भी खरा नहीं उतर पायेंगे
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने पांकी विधानसभा क्षेत्र के संभावित उम्मीदवारों को खुली चुनौती देते हुए कहा कि वह खुले मैदान में जनता के समक्ष डिबेट में बैठे. उन्होंने दावा किया कि कोई भी उम्मीदवार जनता के एक भी सवाल पर खरा नहीं उतर पायेंगे. खुद पर विश्वास जताते हुए कहा कि वो जनता के सभी सवालों का जवाब पूरी ईमानदारी के साथ देंगे. क्योंकि पिछले कई वर्षों से समाज सेवा कर वो जनता के दिलों में राज कर रहे हैं. कहा कि अगर पांकी विधानसभा में जनता का आशीर्वाद मिला तो निश्चित रूप विकास का नया इतिहास रचूंगा. पूर्व विधायक देवेंद्र प्रसाद पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे बढ़ती लोकप्रियता से वह घबरा गये हैं. चुनौती देते हुए कहा कि इस बार वह अपनी जमानत बचा लें. इस बार ना वंशवाद चलेगा ना ही ठेकेदारी. जो जनता के दिलों में है, वही राज करेगा. मौके पर बेचन राम, बागेंदर भुइयां, जितेंद्र राम, ज्योति कुमारी, मोतीन अहमद, मो. इकबाल बीरेंद्न राणा, प्रमोद रवि, राजन कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे,