Lagatar Desk : जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक सुरंग मिली है. मिली जानकारी के अनुसार इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है. सुरक्षा बलों ने आशंका जतायी है की इसी सुरंग के जरिए नगरोटा में आतंकी दाखिल हुए थे. सुरक्षा बलों के सर्च अभियान के दौरान इस सुरंग का पता चला.
इसे देखें-
रेत और लकड़ियों से छुपाया गया था सुरंग
जानकारी के अनुसार रेत के बैग और लकड़ियों से इस सुरंग को छिपाया गया था. सुरंग में आने जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं. इससे पहले जांच एजेंसियों ने शक जताया था कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों ने भारत में घुसपैठ के लिए इसी सुरंग का इस्तेमाल किया होगा. बताते चलें की इस मामले में गिरफ्त में आए 4 संदिग्धों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- जी-20 के विकासशील देशों में भारत का प्रदर्शन सबसे खराब
19 नवंबर को 4 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने किया था ढेर
बता दें कि 19 नवंबर की सुबह जम्मू के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने 4 पाकिस्तानी आतंकियों को ट्रक में ही मौत के घाट उतार दिया था. ये सभी आतंकी जम्मू के सांबा इलाके के उस पार पाकिस्तान के शकरगढ़ इलाके से घुसपैठ कर जम्मू की सीमा में दाखिल हुए थे. आतंकियों से एनकाउंटर के बाद उनके पास से मोबाइल फोन,GPS, वायरलेस सेट सुरक्षाबलों ने बरामद किया था.