Latehar: डीडीसी सुरजीत कुमार सिंह ने समाहरणालय परिसर से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का शुभारंभ किया. इस अवसर पर डीडीसी सिंह ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि हमें अपने घर एवं आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ व साफ रखना चाहिए. बता दें कि 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान मनाया जायेगा. सिंह के अलावा जिले के आला अधिकारी व अन्य कर्मियों ने श्रमदान कर समाहरणालय परिसर की साफ सफाई की. डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी विभिन्न स्थानों पर श्रमदान कर रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना है.
उन्होंने आमजनों से भी स्वच्छता के प्रति श्रमदान करने की अपील की ताकि जिले के वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन की टीम ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अभियान चला रही है. लेकिन यह तभी सफल हो पायेगा. जब हम अपने घर में जैविक कचरा एवं प्लास्टिक को अलग-अलग डस्टबिन में रखें. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक महतो एवं समाहरणालय के कर्मी शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी को आतंकी कहा, धमकी दी, रवनीत सिंह बिट्टू समेत चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत
Leave a Reply