Gumla: भरनो प्रखंड मुख्यालय से 8 किमी दूरी पर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमलीया में कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. इस विद्यालय में पहली से 8वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है. इसमें 250 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. स्कूल में पर्याप्त भवन नहीं होने के कारण बच्चों को स्कूल के बरामदे में बैठ कर पढ़ाई करनी पड़ती है. इस बाबत स्कूल के प्रधानाचार्य नकुल सरकार ने बताया कि पहली से 8वीं तक के बच्चों के लिये स्कूल में मात्र तीन क्लास रूम हैं. इसी में बच्चों को एडजस्ट कर क्लास लेना पड़ता है. फिर भी जगह कम पड़ जाने की स्थिति में बच्चों को बरामदे में बैठा कर क्लास लेने के लिये हम विवश हैं. उन्होंने बताया कि विद्यालय में पेयजल, शौचालय, बिजली सभी दुरुस्त है. लेकिन बाउंड्री की खस्ता हाल होने के कारण जंगली हाथियों का डर हमेशा बना रहता है. कई बार जंगली हाथी स्कूल में अटैक कर बाउंड्री, भवन और किचन शेड को नुकसान पहुंचा चुके हैं. हेडमास्टर ने यह भी बताया कि क्लास रूम की मांग को लेकर कई बार विभाग के उच्चाधिकारियों को चिट्ठी लिख कर अवगत कराया जा चुका है, फिर भी स्थिति यथावत बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें – लोकसभा : कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में छात्रों की मौत का मामला, सांसदों ने जांच की मांग की
Leave a Reply