Ranchi: पहली बार ऐसा हुआ है कि झारखंड़ कि राजधानी रांची में इतनी गर्मी पड़ रही है. रांची में 56 साल का रिकॉर्ड टूट सकता है. रांची का तापमान दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल माह भी सूखा रहेगा, बारिश होने के आसार कम हैं. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट (yellow Alert) जारी करते हुए कहा कि दिन के 12 बजे से 4 बजे तक घर से निकलने से बचें. बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.
धनबाद, जमशेदपुर, संथाल परगना, पलामू समेत झारखंड के अन्य हिस्सों में भी भीषण कर्मी पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में सबसे ज्यादा तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस डालटेनगंज में रिकॉर्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान गढ़वा में 19 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है. राजधानी रांची में भी गर्मी कहर बरपा रही है.
मौसम विभाग Yellow Alert जारी किया है, लेकिन स्कूलों के प्रशासन को इसकी चिंता हीं नहीं. इस पर त्वरित टिप्पणी पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें – आखिर “स्कूल के रस्ते, मर जायेंगे हंसते-हंसते” जैसी शहादत भी मायने रखती है
13 अप्रैल तक हीट वेव चलने का पूर्वानुमान
झारखंड में पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने के कारण गर्मी बढ़ गई है. हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने बाकायदा येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार राजधानी समेत आसपास के जिलों में मौसम गर्म रहेगा और आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो 09 से 13 अप्रैल तक राजधानी का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह सकता है. हालांकि इस वर्ष अभी तक रांची का तापमान 40 के पार नहीं गया है. लेकिन जो पूर्वानुमान है, उसके मुताबिक अगले 3-4 दिनों में तापमान 40 के पार जा सकता है. इससे पहले राजधानी का तापमान 56 वर्ष पूर्व 42 के पार गया था.