NewDelhi : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि कानून, चीन सहित विभिन्न मसलों पर केंद्र सरकार को घेरा. कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने खेती का खून तीन काले कानून नाम से बुकलेट जारी की. इसके बाद भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए सवालों की झड़ी लगा दी.
इसे भी पढ़ें : पुरुलिया रैली में ममता बनर्जी ने भाजपा को नक्सलियों से ज्यादा खतरनाक करार दिया
बंटवारे में लाखों लोग का खून हुआ
भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, राहुल गांधी ने आज खेती का खून नाम से एक किताब प्रकाशित की. कांग्रेस को खून से बहुत प्यार है, खून की दलाली जैसी बात करते रहे हैं. कांग्रेस ने खून का खेल खेला, बंटवारे में लाखों लोग का खून हुआ, वो खून का खेल नहीं है, 84 के दंगों में हजारों सिखों की हत्या हुई क्या वो खून का खेल नहीं है.
इसे भी पढ़ें : राहुल ने खेती का खून तीन काले कानून, नाम से बुकलेट जारी की, कहा, मैं नरेंद्र मोदी से नहीं डरता
कांग्रेस नहीं चाहती है कि वार्ता सफल हो
उन्होंने कहा कि कल किसान-सरकार के बीच 10वें राउंड की चर्चा होनी है. आरोप लगाया कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि वार्ता सफल हो. हमारा सीधा सवाल है कि अगर आज देश में किसान गरीब है, तो ये किसकी नीति का परिणाम है. पूछा कि कांग्रेस ने स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट क्यों लागू नहीं की
प्रकाश जावड़ेकर का दावा था कि 2009 में एक बार कांग्रेस ने 70,000 करोड़ की कर्ज माफी का ऐलान किया था. पीएम मोदी अब तक किसान सम्मान निधि के तहत 1.19 लाख करोड़ रुपये किसानों को दे चुके हैं. राहुल गांधी पर तंज कसा कि ऐसी अर्थनीति कहां से सीख कर आते हैं, पता है, जब कांग्रेस थी, तब फूड सिक्योरिटी सिर्फ 11 राज्यों में लागू थी. मोदी सरकार ने इसे पूरे देश में लागू किया. कृषि कानून पर प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि एपीएमसी एक्ट कांग्रेस के मेनिफेस्टो का हिस्सा था.
इसे भी पढ़ें : चीन ने अरुणाचल प्रदेश में साढ़े चार किलोमीटर अंदर गांव बसाया, सैटलाइट तस्वीरें सामने आयी, भाजपा-कांग्रेस में ठनी
चीन से अपने ट्रस्ट के लिए किसने पैसे लिये
चीन को लेकर जावड़ेकर ने राहुल गांधी को घेरा, कहा, चीन पर कांग्रेस क्यों चुप है? अक्साई चीन का इलाका किसके समय में गया. लाखों किलोमीटर जमीन किसके समय में हड़पी गयी. चीन से अपने ट्रस्ट के लिए किसने पैसे लिये. जब देश लड़ रहा हो, तब दूतावास में जाकर गुप-चुप जाकर कौन मिलता था. सवाल कई हैं, जिसका जवाब उनके पास नहीं है.
जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस सरकार में परिवार की सरकार चलती थी, लेकिन भाजपा की सरकार 130 करोड़ लोगों की सरकार है. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल से कुछ सवाल क्या पूछा वो भाग खड़े हुए. अगर सवाल का जवाब नहीं देना है तो अपनी असफलता मान लेते. कहा कि नड्डा जी देश के सबसे बड़ी पार्टी के अध्यक्ष हैं. वो सवाल पूछ रहे थे और राहुल गांधी भाग रहे थे.
जिस छात्र का अध्ययन नहीं होता तो वो सवालों से भागता है
प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि प्रोफेसर जब सवाल पूछता है और जिस छात्र का अध्ययन नहीं होता तो वो सवालों से भागता है. राहुल भी ऐसे ही छात्र हैं, जो सवालों से भागते हैं. दरअसल भाजपा अध्यक्ष के सवालों पर राहुल गांधी ने कहा था कि क्या वो मेरे प्रोफेसर हैं, वो कौन हैं जो मैं उन्हें जवाब देता फिरूं, मैं देश के किसानों, देश की जनता को जवाब दूंगा, अपनी आवाज उठाता रहूंगा चाहे कितना भी विरोध हो जाये.