Saurav shukla
Ranchi : विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी भले ही झारखंड में सत्ता में नहीं है, लेकिन भाजपा नेताओं की सत्ता की हनक अभी खत्म नहीं हुई है. दरअसल बरियातू थाने के पीछे रिम्स के कई क्वार्टर हैं. इसी में से एक क्वार्टर में भारतीय जनता पार्टी बरियातू मंडल का कार्यालय चल रहा है. जहां कार्यक्रम आयोजित होते हैं. Lagatar.in की टीम ने जब इसकी पड़ताल की तब देखा कि यहां पर दर्जनों की संख्या में कुर्सियां लगी हुई थीं. भाजपा के कार्यकर्ता चाय की चुस्कीयों के बीच चर्चा में मशगूल थे.
इसे भी पढ़ें- सावधान! जहरीला है झारखंड में बोरिंग-चापाकल का 80 फीसदी पानी
अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती के मौके पर जुटे थे कई नेता
पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 96वीं जयंती मना रहा है. इस मौके पर रिम्स के क्वार्टर में बरियातू मंडल के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें पूर्व शिक्षा मंत्री व कोडरमा विधायक नीरा यादव, कांके विधायक समरी लाल समेत बरियातू मंडल के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- देसी कोरोना वैक्सीन Covaxin पर दुनिया की नजर, प्रसिद्ध जर्नल द लैंसेट डेटा प्रकाशित करेगा : ICMR
खुला हुआ था ताला तो बना दिया अटल पुस्तकालय
रिम्स के क्वार्टर में अवैध कब्जे की जानकारी मिलने के बाद Lagatar.in की टीम जब पड़ताल के लिए पहुंची तो इस दौरान दर्जनों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी मौजूद थे. इस दौरान भाजपा बरियातू मंडल अध्यक्ष दीपक साह से जब हमने क्वार्टर के कब्जे को लेकर सवाल पूछा, तब उनका कहना था कि क्वार्टर का गेट खुला हुआ था, तो इसमें अटल पुस्तकालय खोल दिया गया. पुस्तकालय खोलने के लिए किसी से परमिशन नहीं ली है.
इसे भी पढ़ें- क्या प्रचार युद्ध से किसान आंदोलन को थाम पायेगी मोदी सरकार ?
युवा राजद और भाजपा बरियातू मंडल ने क्वार्टर में कब्जा
रिम्स के द्वारा भवन निर्माण विभाग को आवंटित क्वार्टर में युवा राजद के कार्यालय की खबर हमने अपने पाठकों तक पहुंचाई थी, ठीक उसी क्वार्टर के बगल में भाजपा बरियातू मंडल का भी कार्यालय संचालित हो रहा है. ऐसे में सवाल उठता है कि रिम्स के क्वार्टर पर कब्जा होने के बावजूद भी आखिरकार रिम्स प्रबंधन मौन क्यों है?
इसे भी पढ़ें- मोदी ने 18,000 हजार करोड़ ट्रांसफर किये, तो अधीर रंजन चौधरी ने कहा, बिचौलिए मौजूद, किसानों को नहीं मिलता सीधा पैसा
अक्सर होता है पार्टी से संबंधित कार्यक्रम: युवा राजद अध्यक्ष
Lagatar.in से बात करते हुए झारखंड युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि हमारे क्वार्टर में पार्टी की गतिविधियों से जुड़ा कोई कार्यक्रम नहीं होता है. क्वार्टर में रहने वाले लोग ऐसे होते हैं, जो रिम्स में इलाज के लिए आते हैं. लेकिन रिम्स के ही भवन निर्माण विभाग के क्वार्टर में भाजपा बरियातू मंडल के कार्यालय का संचालन होता है. जहां पर पार्टी से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन भी होता है.