रांची के ओरमांझी में सूफिया परवीन की हत्या उसके पति शेख बिलाल ने अपनी पहली पत्नी के साथ मिल कर की थी. बिलाल ने गला दबाकर सूफिया के हत्या करने के बाद उसका सिर काट कर अलग खेत में गाड़ दिया. इसके पहले उसके चेहरे पर धारदार हथियार से 15 वार किये. अब एक ऐसी ही दिल दहला देनेवाली वारदात मध्य प्रदेश में हुई है. उज्जैन जिले के नागदा जंक्शन कस्बे के विद्यानगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक विवाहिता के साथ उसके पति, सास और ससुर ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं.
इसे भी पढ़ें –ओरमांझी हत्याकांड : गिरफ्तार हुआ सूफिया का हत्यारा बेलाल, सिकिदरी रोड़ से पकड़ा गया
महिला के अंग को काटा
राधाबाई नामक राधाबाई नामक नामक इस महिला के पति राजेश चंद्रवंशी, ससुर सीताराम, सास गेंदाबाई तथा मौसी सास कलाबाई ने उस पर तलवार से हमला किया. आरोपितों ने महिला के मुंह में बेलन ठूंस दिया था, ताकि चिल्ला न सके. इसके बाद महिला को कमरे में बंद कर उसकी नाक, जीभ और स्तन काट दिये. महिला को मरा समझकर घर के बाहर फेंक आरोपी भाग निकले. गंभीर रूप से घायल महिला को इंदौर रेफर किया गया है. उसकी हालत चिंताजनक है.स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक क्षेत्रवासी तमाशबीन की तरह दूर से ही इस क्रूरता को देखते रहे.
इसे भी पढ़ें –15 लाख के इनामी TPC के सेकेंड सुप्रीमो मुकेश गंझू ने किया सरेंडर, मीडिया के सामने शुक्रवार को होगा पेश
महिला को मरा समझकर घर के बाहर फेंका
मंगलवार सुबह विद्यानगर की मुख्य सड़क पर बने एक मकान से महिला के चीखें सुनाई दे रही थीं. इसके बाद कुछ लोग एक महिला को मारते-पीटते बाहर लेकर आये और मरा समझकर खून से लथपथ महिला को घर के बाहर ही फेंक कर फरार हो गये. आरोपियों के भागने के बाद लगभग 10 मिनट तक घायल महिला तड़पती रही, लेकिन कोई उसके नजदीक नहीं गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. तब तक 35 वर्षीय घायल महिला जिंदा थी. उसे पहले जनसेवा अस्पताल और बाद में उज्जैन भेजा गया. इस मामले में महिला के पति राजेश सोलंकी, ससुर सीताराम, सास गेंदाबाई और मौसी सास कलाबाई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने ससुर व मौसी सास को गिरफ्तार कर लिया. राजेश ट्रक चालक है. वह पत्नी राधाबाई पर शक करता था. इस कारण परिवार में कई दिनों से विवाद चल रहा था.
इसे भी पढ़ें –लोहरदगा: घर में घुस कर 3 लोगों ने करायी झाड-फूंक, ओझा को मारी गोली