Jamshedpur: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने आगामी 4 जनवरी को प्रस्तावित चैम्बर का वनभोज कार्यक्रम स्थगित कर दिया. उक्त निर्णय कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लिया गया. चैम्बर अध्यक्ष विजय आनंद मुनका ने बताया कि सिंहभूम चैम्बर का पहले से 4 जनवरी को होटल वेव इंटरनेशनल में वनभोज सह मिलन समारोह तय था. लेकिन हाल के दिनों में शहर में कोरोना के रोज बढ़ रहे मामलों को देखते हुए चैम्बर ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए वार्षिक वनभोज को स्थगित कर दिया.
इसे भी पढ़ें: सोमवार को कोरोना पाबंदियों पर सीएम करेंगे बैठक, निर्देशों का पालन करने की अपील
सभी कोविड गाइड लाइन का पालन करें: केडिया
चैम्बर के महासचिव मानव केडिया ने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने सेहत का ध्यान रखें एवं कोविड गाइड लाइन का पालन करें. फेस मास्क का उपयोग करें, थोड़’ थोड़ी देर में साबुन से हाथ धोते रहें, आपस में दूरी बनाकर रखें, भीड़-भाड़ के स्थानों पर जाने से बचे, संयम बरतें और प्रशासन का सहयोग करें.
इसे भी पढ़ें: कोरोना: जमशेदपुर में 15-18 आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिये आठ स्कूलों में बने स्थायी सेंटर