परेड के लेकर विरोधाभासी खबरें, परेड को दिल्ली पुलिस की मंजूरी नहीं, किसान नेताओं के दावों का क्या
दिनाकरन Jesus Calls Ministries के प्रमुख है
दिनाकरन Jesus Calls Ministries के प्रमुख है. इसका कामकाज कई देशों में भी फैला है. दिनाकरन Karunya University (deemed) के चांसलर हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार दिनाकरन के ठिकानों पर छापे की कार्रवाई शनिवार को खत्म हो गयी है. विभाग को कोयंबटूर में दिनाकरन के आवास से 4.7 किलो सोना भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. साथ ही 118 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति का भी पता चला है. सूत्रों के अनुसार छापे के दौरान मिले दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : असम">https://lagatar.in/after-pm-modi-in-assam-amit-shah-said-in-public-meeting-create-nda-government-to-protect-the-language-culture-here/20482/">असममें पीएम मोदी के बाद अमित शाह की जनसभा, कहा, यहां की भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए एनडीए की सरकार बनाइए
छापेमारी 20 जनवरी को सुबह छह बजे शुरू की गयी थी
दिनाकरन के ठिकानों पर छापेमारी 20 जनवरी को सुबह छह बजे शुरू की गयी थी, इसमें इनकम टैक्स विभाग के 200 से अधिक अधिकारी शामिल थे. अडयार में दिनाकरन के मुख्य कार्यालय से लेकर कोयंबटूर में उनके एजुकेशनल इंस्टीट्यूट तक छापा मारा गया था. माना जा रहा है कि विभाग के अधिकारी उनसे संगठन को मिले एफडीआई की भी जांच कर रहे हैं. Jesus Calls Ministries और Karunya University की स्थापना पॉल दिनाकरन के पिता DGS Dhinakaran ने की थी. उनका 2008 में निधन हो गया था जिसके बाद दोनों संस्थानों की कमान पॉल दिनाकरन के हाथ में आ गयी थी. उनके परिवार का तमिलनाडु में खासा प्रभाव बताया जाता है और सभी सत्तारूढ़ दलों के साथ अच्छे रिश्ते रहे हैं. जब DGS Dhinakaran का निधन हुआ था तो तत्कालीन मुख्यमंत्री एम करुणानिधि और नेता प्रतिपक्ष जे जयललिता ने शोक जताया था इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-creates-new-definition-of-gdp-said-modi-ji-has-made-tremendous-development-here/20461/">राहुलगांधी की नजर में GDP की नयी परिभाषा, कहा, मोदी जी ने यहां जबरदस्त विकास किया है

Leave a Comment