पहले सिर्फ एक राज्य गुजरात के लिए बजट बनता था, अब इसमें दो राज्य और जुड़ गये हैं.
NewDelhi : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में आज मंगलवार को पेश किये गये बजट को लेकर विपक्ष ने मोदी सरकार पर हल्ला बोल दिया है. बजट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर इंडिया अलायंस के फ्लोर लीडर्स (लोकसभा और राज्यसभा) की मीटिंग हुई. मीटिंग में इंडिया अलायंस के सांसदों ने बजट को भेदभावपूर्ण करार दिया. बैठक में तय किया गया कि कल, 24 जुलाई, सुबह संसद में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.
आज इस बजट पर हमने विस्तृत चर्चा की। ये बजट विकास के नाम पर शून्य है।
हम इस बजट का कल संसद के बाहर विरोध करेंगे और संसद के अंदर अपनी आवाज उठाएंगे।
ये बजट भारत के संघीय ढांचे के खिलाफ है।
: राज्य सभा में उपनेता श्री @pramodtiwari700 pic.twitter.com/VPqPCIsiiz
— Congress (@INCIndia) July 23, 2024
आज कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge और नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi की मौजूदगी में INDIA गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई।
इस बैठक में INDIA गठबंधन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
📍 नई दिल्ली pic.twitter.com/VtIneU1jDg
— Congress (@INCIndia) July 23, 2024
हम संसद के अंदर भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे
बैठक में कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि जिन राज्यों में गैर-भाजपा सरकारें हैं, वहां- बजट ब्लैक आउट कर दिया गया है. उन राज्यों को विकास के नाम पर कुछ भी नहीं दिया गया है. कहा कि इस संबंध में कल संसद में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. कहा कि हम संसद के अंदर भी अपनी आवाज बुलंद करेंगे. कहा कि यह भाजपा का बजट नहीं है, यह पूरे देश का बजट है. बजट इस तरह से पेश किया है जैसे यह भाजपा का बजट हो.
तीसरी बार जीतने के बावजूद, भाजपा ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि तीसरी बार जीतने के बावजूद, भाजपा ने लोगों के लिए कुछ नहीं किया. तमिलनाडु को ऐतिहासिक तबाही का सामना करने के बावजूद, राज्य को कोई धन आवंटित नहीं किया गया. कहा कि वे नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करेंगे.
बजट को लेकर ममता बनर्जी ने एक बयान में कहा कि यह दिशाहीन, जनविरोधी बजट है. कोई विजन नहीं, सिर्फ राजनीतिक मिशन है. मुझे कोई रोशनी नहीं दिखती, अंधेरा है. शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने पूछा कि पिछले दस सालों में बजट से आम आदमी, किसानों, छात्रों को क्या मिला?…पहले सिर्फ एक राज्य गुजरात के लिए बजट बनता था, अब इसमें दो राज्य और जुड़ गये हैं.
इंडिया गठबंधन की आज हुई बैठक में ज्यादातर दल नीति आयोग की बैठक के बहिष्कार के पक्ष में थे.. हालांकि ममता बनर्जी इस बैठक के लिए 26 जुलाई को दिल्ली पहुंच रही हैं. नीति आयोग की बैठक 27 जुलाई को होनी है.