Ranchi : भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के 150वें वर्ष के मौके पर रांची स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम में सोमवार को विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल के साथ स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा, महानिदेशक आईएमडी मृत्युंजय महापात्र, वरिष्ठ वैज्ञानिक बाबूलाल, मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर राज्यपाल और विशिष्ट अतिथियों ने झारखंड मौसम दर्पण और मॉनसून रिपोर्ट झारखंड-2024 का लोकार्पण किया. साथ ही आईएमडी का थीम सॉन्ग को लॉच किया गया.
स्टेकहोल्डर्स ने दिया फीडबैक
कार्यक्रम के अगले चरण में तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. कोलकाता मौसम केंद्र के वैज्ञानिक डॉ सोमनाथ दत्त और रांची मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने प्रेजेंटेशन दिया. उन्होंने झारखंड में मौसम सेवाओं और भविष्यवाणी पर जानकारी साझा की. कार्यक्रम के दौरान झारखंड के लिए मौसम और जलवायु सेवाओं पर चर्चा की गयी. इस दौरान मौसम केंद्र की सेवाओं पर स्टेकहोल्डर्स ने फीडबैक दिया. कार्यक्रम में कृषि सिंचाई, विमानन और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ ने अपनी राय रखी. इस दौरान आईएमडी के रिटायर्ड कर्मचारियों को सम्मानित किया गया.
राज्यपाल ने आईएमडी के 150 वीं वर्षगांठ पर बधाई दी
राज्यपाल ने आईएमडी की 150वीं वर्षगांठ पर सभी को बधाई दी. कहा कि देश की जलवायु परिवर्तन से अवगत कराने में आपकी बड़ी भूमिका है. पूरा देश इसका लाभ उठा रहा है. आपदा प्रबंधन, जलवायु परिवर्तन, कृषि और समुद्र में काम करने वाले सेना, वायु सेना के लिए आप प्रेरणास्रोत है. रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य को सटीक मौसम जानकारी देने का काम किया है. झारखंड में प्री मानसून, पोस्ट मानसून, मानसून ओर शीत ऋतु में कई घटनाएं होती है. जिसकी पूर्व जानकारी मिलने से लोगों को आपदा से बजने में सहयोग मिलना है. पिछले दशक की तुलना में अभी मौसम विभाग की सटीकता बढ़ गयी है. मौसम विभाग रांची के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे पूर्व मौसम की जानकारी साझा कर रहे है. हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में मौसम विभाग की तकनीक और गुणवत्ता और बढ़ेगी.