Medininagar: नगर निगम मेदिनीगर के बजराहा में भारतीय संविधान पाठ सह मूलनिवासी मेला का उद्घाटन संत मरियम विद्यालय के चेयरमैन सह झामुमो नेता अविनाश देव ने किया. अपने संबोधन में अविनाश देव ने कहा कि भारतीय संविधान देश चलाने का उत्तम दस्तावेज है. अतः इसका हर घर में पाठ करना अतिआवश्यक है. उन्होंने कहा कि भोजन का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, वोट का अधिकार, सूचना का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार बराबरी का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, संपत्ति का अधिकार आदि इसी संविधान ने दिया है.
देव ने कहा कि समकालीन दौर में कुछ लोगों को यह अधिकार रास नहीं आ रहा है और संविधान बदलने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि काबिल-ए-तारीफ है संविधान का पाठ और मूलनिवासी मेला, जिससे समाज में जागरूकता फैल रही है. अभी तक हम सभी गाय, गदहा, घोड़ा आदि पर ही निबंध लिखते आए थे. पर यहां बच्चों को निबंध प्रतियोगिता का विषय डॉ. अंबेडकर एवं उनके विचार पर मैं सफल प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार सात हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार पांच हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार तीन हजार रुपये नगद देकर अभिभूत हूं. निश्चित ही आज के बच्चे कल के भविष्य हैं. पूरे आयोजक मंडली का शुक्रिया. इससे पूर्व आयोजक रवि पाल ने उन्हें सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें – जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी बोले…पीएम मोदी के आत्मविश्वास में कमी आ गयी है…
Leave a Reply