LagatarDesk : डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ घोषणा ने भारतीय शेयर बाजार में हाहाकार मचा दिया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स आज लाल निशान पर बंद हुए.
कारोबार के अंत मेंं सेंसेक्स 930 अंकों की गिरावट के साथ 7564.69 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि निफ्टी 45.65 अंक टूटकर 22904.45 के स्तर पर क्लोज हुआ. एक दिन में निवेशकों के 9.78 लाख करोड़ डूब गये.
3 अप्रैल को बीएसई का मार्केट कैप 413.33 लाख करोड़ था, जो आज घटकर 403.55 लाख करोड़ रुपये पर आ गया. इस तरह बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 9.78 लाख करोड़ रुपये घटा है.
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला था. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स करीब 800 अंक गिर गया. जबकि निफ्टी में भी लगभग 300 अंक की गिरावट दर्ज की गयी.
वहीं 10:26 बजे सेंसेक्स 842 अंक यानी 1.10% गिरकर 75,453 अंक पर चला गया. जबकि निफ्टी 304 अंक यानी 1.31% की गिरावट के साथ 22,946 के लेवल पर आ गया था. इस गिरावट के कारण निवेशकों को 9.5 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी है.
दोपहर एक बजे सेंसेक्स 807.75 अंक फिसलकर 75487.61 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी 308.50 अंक टूटकर 22944.60 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.
आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल 6 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. जबकि 24 शेयर लाल निशान पर समाप्त हुए. बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक 1.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गयी. वहीं टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक 8.59 फीसदी की गिरावट देखी गयी.
आज के टॉप गेनर की लिस्ट में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एक्सस बैंकस भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक और जोमैटो के शेयर शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर की लिस्ट में टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, लार्सन, रिलायंस और इंडसइंड बैंक के शेयर शामिल हैं.
बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड सनफार्मा, अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, टीसीएस, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, टाइटन, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, एचयूएल, कोटक महिंद्रा, नेस्ले, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और आईटीसी के शेयरों में भी गिरावट नजर आ रही है.