NewDelhi : आतंकी संगठनों द्वारा 26 जनवरी के दिन दिल्ली सहित अयोध्या और बोधगया में हमला किये जाने के इनपुट मिले हैं. खबर है कि रोहिंग्या घुसपैठियों का एक ग्रुप दिल्ली समेत इन जगहों पर फिदायन हमला कर सकता है. सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार देश के कई उग्रवादी संगठन आतंकियों से हाथ मिला चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : ईसाई धर्म प्रचारक पॉल दिनाकरन के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, 118 करोड़ की अवैध संपत्ति का पता चला
अयोध्या और बोधगया समेत कई जगहों पर हमले का खतरा
इनपुट्स के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकस हो गयी हैं और दिल्ली अलर्ट पर है. आतंकी संगठन दिल्ली समेत देश में कही भी टारगेट किलिंग करा सकते हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस बात से परेशान हैं कि आतंकी किसान आंदोलन की भी आड़ ले सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्राल दिल्ली समेत कई राज्य सरकार व उनके पुलिस प्रमुखों के संपर्क में है.
दिल्ली पुलिस के आतंक निरोधी दस्ते यानी स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आतंकी हमले के गंभीर इनपुट मिले है. वे दिल्ली, अयोध्या और बोधगया समेत कई जगहों पर हमले करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : ट्रैक्टर परेड के लेकर विरोधाभासी खबरें, परेड को दिल्ली पुलिस की मंजूरी नहीं, किसान नेताओं के दावों का क्या
रोहिंग्या का एक ग्रुप इसके लिए प्रशिक्षण ले चुका है!
इनपुट के अनुसार रोहिंग्या का एक ग्रुप इसके लिए प्रशिक्षण ले चुका है. साथ ही खालिस्तान, उत्तर-पूर्वी राज्यों के उग्रवादी संगठन व जम्मू कश्मीर के कुछ आतंकी संगठन एक हो गये हैं. इनपुट है कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 व 35A हटाने व राम मंदिर बनने के विरोध में आतंकी संगठन टारगेट किलिंग करा सकते हैं. इसलिए दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों को किसानों के सभी धरना स्थल, गणतंत्र परेड व भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट किया गया है. बता दें कि राजधानी में आठ रोहिंग्या घुसपैठियों को उत्तम नगर व पूर्वी दिल्ली से दबोचा गया आशंका है कि रोहिंग्या का ग्रुप हमले में शामिल रह सकता है
इसे भी पढ़ें : असम में पीएम मोदी के बाद अमित शाह की जनसभा, कहा, यहां की भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए एनडीए की सरकार बनाइए