Sports Desk : आईपीएल में शनिवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहम मुकाबला खेला गया. चेन्नई ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की जीत में रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणे चमके. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए. मुंबई की तरफ से सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए. ईशान ने 21 बॉल में 32 रन बनाए. टीम डेविड ने 22 बॉल में 31 रन बनाए.
जवाबी पारी खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने 18.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया. चेन्नई की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. रहाणे ने इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक लगाया. रहाणे ने 19 बॉल में अर्धशतक और 27 बॉल में 61 रनों की पारी खेली. रहाणे को पीयूष चावला ने आउट किया. मुंबई की तरफ से ऋतुराज गायकवाड ने 36 बॉल में नाबाद 40 रनों की पारी खेली. वहीं शिवम दूबे ने 28 और अंबाती रायडू ने 20 रनों की पारी खेली.
ईशान-रोहित ने की मजबूत शुरुआत
मुंबई की शुरुआत ठीक रही. कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन ने चार ओवरों में 38 रनों की साझेदारी की. रोहित को तुषार देशपांड ने एक बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर दिया. रोहित ने 13 गेंद में 21 रन बनाए. 64 रनों के स्कोर पर मुंबई को दूसरा झटका लगा, जब ईशान किशन को रवींद्र जडेजा ने प्रिटोरियस के हाथों कैच कराया. ईशान ने पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए. कैमरन ग्रीन 12, तिलक वर्मा 22 सूर्य कुमार यादव 1 और अरशद खान ने 5 रन बनाए. जडेजा ने 3, मिशेल सैटनर ने 2, तुषार देशपांडे ने 2 विकेट झटके.
इसे भी पढ़ें : राजस्थान की रॉयल जीत, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी फिसड्डी साबित हो रही दिल्ली की टीम