Ahmedabad: नरेन्द्र मोदी स्टेडियम एक बार फिर सुर्खियों में है. हालांकि इस विशाल स्टेडियम के बारे में आप पहले भी सुन चुके हैं. लेकिन आईपीएल-2022 का खिताबी मुकाबला इस स्टेडियम में होने से एक बार फिर यह स्टेडियम सुर्खियां बटोर रहा है. आईपीएल-2022 का दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच है.वास्तव में इसका नाम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में शुमार है.अहमदाबाद में स्थित इस स्टेडियम में 11 पिचें सहित कई लग्जरी सुविधाएं हैं. एक लाख से अधिक दर्शक एक साथ मैच देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-लद्दाख में सेना का वाहन 60 फीट नीचे नदी में गिरा, सात सैनिक शहीद
इस स्टेडियम की खास बात यह है कि क्रिकेट मैदान के अलावा इसमें कई अन्य स्टेडियम भी हैं. यह स्टेडियम ‘सरदार पटेल स्पोर्ट्स एनक्लेव’ का हिस्सा है. इस एनक्लेव में ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के अलावा फील्ड हॉकी और टेनिस के लिए भी स्टेडियम हैं. इसके अलावा कई तरह के इनडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स के लिए भी व्यवस्थाएं हैं.
2020 में नमस्ते ट्रंप का कार्यक्रम यहीं हुआ था
‘मोटेरा’ के नाम से मशहूर इस स्टेडियम को पहले ‘सरदार पटेल स्टेडियम’ के नाम से जाना जाता था. यह स्टेडियम 2020 फरवरी में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का गवाह बना था. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तब भारत दौरे पर आए थे.
इसे भी पढ़ें-आदित्यपुर : टाटा पावर ने 43 और टाटा लांग प्रोडक्ट ने राजकीय पॉलीटेक्निक के चार छात्रों को किया लॉक
32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर का स्टेडियम
यह स्टेडियम करीब 63 एकड़ से अधिक क्षेत्र में यह स्टेडियम फैला है. यह ओलिंपिक आकार के 32 फुटबॉल स्टेडियमों के बराबर का स्टेडियम है. एमसीजी की डिजाइन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट फर्म पोपुलस समेत कई विशेषज्ञ इसके निर्माण में शामिल थे. इसमें लाल और काली मिट्टी की 11 पिचें बनायी गयी है. यह दुनिया का अकेला स्टेडियम है जिसमें मुख्य और अभ्यास पिचों पर एक सी मिट्टी है. इसमें पानी निकासी की ऐसी व्यवस्था है कि बारिश के बाद पानी निकालने के लिये सिर्फ 30 मिनट लगेंगे.
4 ड्रेसिंग रूम और अन्य सुविधाएं
स्टेडियम में एलईडी फ्लडलाइट लगयी गयी है. जिससे डे-नाइट टेस्ट के दौरान हवा में गेंद को आसानी से देखा जा सकेगा. क्रिकेट स्टेडियम में 11 सेंटर पिचें हैं और इसके साथ जिम सहित चार ड्रेसिंग रूम हैं. इसमें 1,10,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है जो मेलबर्न क्रिकेट मैदान से भी अधिक है.