Ranchi: भारतीय प्रौघौगिकी संस्थान (ISM) ने प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए आवेदन सोमवार, 23 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया है. आवेदन देने की अंतिम तिथि 23/2/201 है. प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए पदों की संख्या 01 है.
जरूरी योग्यता:-
उम्मीदवार को 60% से अधिक अंक के साथ रसायन विज्ञान में एमएससी (MSc) होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन: निर्धारित तिथि 23-02-2021, को, शाम 5.00 बजे इच्छुक उम्मीदवार बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता, आयु-प्रमाण और GATE / NET प्रमाणपत्र के साथ दी गई ईमेल (npatra2@iitism.ac.in) पर भेज सकते हैं.
– उम्मीदवार GATE / NET क्वालिफाइड होना चाहिए.
अतिरिक्त योग्यता
– कम्प्यूटेशनल केमिस्ट्री सॉफ्टवेयर पैकेज (NAMD, GROMACS, गाऊसी, क्वांटम एस्प्रेसो, आदि) का नॉलेज होना चाहिये.
पद- प्रोजेक्ट असिस्टेंट
उम्र सीमा- 28 वर्ष या अधिक होनी चाहिए
वेतन स्केल का निर्धारण- पहले वर्ष के लिए: 31000, प्रत्येक महीने में, दूसरे वर्ष में 31000 प्रत्येक महीने और तीसरे वर्ष में 35000 प्रत्येक महीना है.
कैसे दे आवेदन: निर्धारित तिथि 23-02-2021, को, शाम 5.00 बजे इच्छुक उम्मीदवार बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता, आयु-प्रमाण और GATE / NET प्रमाणपत्र के साथ दी गई ईमेल (npatra2@iitism.ac.in) पर भेज सकते हैं.
चयन प्रक्रिया.
शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के बारे में ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाये जाएगा. साक्षात्कार 26-02-2021 को ऑनलाइन मोड (गूगल मीट / जूम) पर किया जाएगा. ऑनलाइन विवरण के साथ समय को ईमेल द्वारा 25-02-2021 तक शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भेज दिया जायेगा. न्यूनतम योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों का चयन नही किया जायेगा. उम्मीदवारों को उनकी योग्यता और परियोजना की आवश्यकताओं के आधार पर ही शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
उम्मीदवार आवेदन देने के लिए और विस्तृत जानकारी के लिए iitism.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं.