Search

2021 में आईटी क्षेत्र में होगी वृद्धि की संभावना : वी. बालाकृष्णन

LagatarDesk: वी.बालाकृष्णन">https://en.wikipedia.org/wiki/V._Balakrishnan_(physicist)">वी.बालाकृष्णन

ने कहा कि साल 2021 आईटी क्षेत्रों के लिए अच्छा हो सकता है. बालाकृष्णन का अनुमान है कि 2021 में अधिकतर कंपनियों में 10 फीसदी से अधिक की वृद्धि हो सकती है. बालाकृष्णन प्रमुख आईटी">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%AB%E0%A5%8B%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%B8">ईटी

कंपनी इन्फोसिस के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी रह चुके हैं. वे अभी एक्सफिनिटी">http://exfinityventures.com/">एक्सफिनिटी

वेंचर पार्टनर्स के चेयरमैन एवं पार्टनर हैं. इसे भी पढ़े:घंटी">https://lagatar.in/bell-based-contract-assistant-teachers-will-agitate-from-january-28/19102/">घंटी

आधारित अनुबंध सहायक शिक्षककर्मी 28 जनवरी से करेंगे आंदोलन

वर्क फ्रॉम होम की नयी व्यवस्था का मिलेगा फायदा

बालाकृष्णन ने कहा कि आईटी कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम की नयी व्यवस्था पर अच्छा काम किया है. इसके साथ ही कंपनियों ने इस महामारी के दौरान अवसरों का लाभ उठाया है. वैश्विक स्तर की कंपनियां क्लाउड सेवाएं अपनाने की तैयारी में हैं. क्लाउड सेवाएं से कंपनियां अपनी लागत कम कर सकेंगी. इस नयी तक्नीकी से आईटी सेक्टर को बड़े सौदे मिल सकते हैं. इसके साथ ही भारतीय कंपनियों को 2021 में कई बड़े सौदे भी मिले हैं. इसे भी पढ़े:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-hospital-manager-mortgaged-the-body-for-money-the-family-is-committing-uproar/19087/">धनबाद

: पैसे के लिए अस्पताल प्रबंधक ने शव को बनाया बंधक, परिजन कर रहे हंगामा

अगले एक दशक के दौरान आ सकती हैं चुनौतियां

इनमें से अधिकतर कंपनियों में 10 प्रतिशत तक की ऊंची वृद्धि दर्ज की जा सकती हैं. भारतीय आईटी कंपनियों के समक्ष अगले एक दशक के दौरान चुनौतियों आ सकती हैं. इसके साथ ही हर तीन से चार साल में व्यावसायिक संभावनाओं में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बालकृष्णन ने कहा कि  नयी प्रौद्योगिकियां उभरेंगी. या फिर किसी बड़ी अर्थव्यवस्था को लेकर कोई समस्या खड़ी हो सकती हैं. इसे भी पढ़े:तांडव">https://lagatar.in/sensex-up-450-points-sbi-shares-rise/19057/">तांडव

के डायरेक्टर समेत पूरी टीम ने मांगी माफी, लेकिन लोगों में अब भी है नाराजगी

नयी प्रौद्योगिकी पर देना होगा ध्यान

बालाकृष्णन ने कहा कि भारतीय आईटी कंपनियों को आने वाली परिस्थितियों के लिए तैयार रहना होगा. इसके साथ ही समय-समय पर कंपनियों को नयी तकनीक को अपनाना चाहिए. इसके साथ ही कंपनियों को स्टार्टअप कंपनियों के साथ भी मिलकर काम करने से अधिक अवसर मिलेगा. इसे भी पढ़े:रांची">https://lagatar.in/newborn-found-in-ranchi-station-my-friends-team-assigned-childline/19036/">रांची

स्टेशन में मिली नवजात, मेरी सहेली की टीम ने चाइल्डलाइन को सौंपा  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp