- पोटका के कुलवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
Jadugoda : राखामाइंस वन क्षेत्र के रेंजर विमद कुमार ने लकड़ी माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक (एनएल 01 के 300) से 141 पीस आकासिया लकड़ी को जब्त किया है. रेंजर को आज सोमवार देर शाम सूचना मिली कि पोटका के लकड़ी माफिया कुलवीर सिंह अवैध लकड़ी की कटाई कर बाहर भेज रहा है. सूचना पाते ही वह पोटका थाना क्षेत्र के माटकू गांव में घुस गए व लकड़ी समेत वाहन को जब्त किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ग्रामीणों से किया सीधा संवाद, समस्याओं से हुए अवगत
इस दौरान ट्रक का चालक भागने में सफल रहा. जादूगोड़ा रेंजर विमद कुमार के बयान पर पोटका थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी कुलवीर सिंह के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. छापामारी अभियान में रेंजर विमद कुमार के साथ मंगल महतो, लोकेश गोप व निर्भय कुमार ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गुवा में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने उठाया योजनाओं का लाभ
[wpse_comments_template]