- घर-घर नल जल योजना के काम से सड़क पर फिसलन
- मुखिया अनिता मुर्मु ने की बरसात तक काम रोकने की मांग
Jadugoda (Bidya Sharma) : पोटका प्रखंड अंतर्गत राजदोहा ( नरवा पहाड़) से खुर्शी गांव तक घर-घर नल जल योजना से बिछाई जा रही पानी पाइप लाइन बरसात में लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. लोगों का फिसलन भरी सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. क्षेत्र की मुखिया अनिता मुर्मु व जिला परिषद सदस्य हिरण्यमय दास ने जमशेदपुर के संवेदक सिद्धांत कंस्ट्रक्शन एवं झारखंड सरकार से बरसात तक काम रोकने की मांग है. लोग डर से जादूगोड़ा या गोबिंदपुर होते होते हुए खुर्शी गांव जाने को विवश हैं. इससे 14 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. अनिता मुर्मु एवं हिरण्यमय दास ने कहा कि संवेदक को मना करने के बाद भी खोदी गई मिट्टी को पक्की सड़क पर डाला जा रहा है. अबतक खुद हिरण्यमय दास समेत एक दर्जन लोग चोटिल हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : जल जमाव वाले स्थान पर जला मोबिल व केरोसिन डालें, मच्छर भगाएं
Leave a Reply