Jadugoda (Bidya Sharma) : भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति प्रदेश कार्यसमिति सदस्य उपेंद्र नाथ सरदार ने आसन्न विधान सभा चुनाव को देखते हुए पोटका विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का भ्रमण कर वहां की समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने बुधवार को पोटका के देवली, सानग्राम एवं सरमोदा आदि गांवों का दौरा कर वहां के ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वह उनकी समस्याओं को उचित फोरम पर उठाएंगे. उपेंद्र नाथ सरदार ने ग्रामीणों से मिली शिकायतों के आधार पर कहा कि क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. लोग पानी, बिजली जैसी बुनियादी समस्या से त्रस्त हैं. जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. इस दौरान उन्होंने लोगों से जल्द ही समस्याओं का समाधान का भरोसा जताया. इस मौके पर उनके साथ भवतोष दास, सोमनाथ पाल समेत अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बन्ना गुप्ता का जन्म दिन कांग्रेसियों ने चेशायर होम में मनाया
Leave a Reply