- जमशेदपुर के एडिशनल चीफ मजिस्ट्रेट सौदामनी ने आरोपी को हाजिर करने को लेकर एसएसपी को भेजा था नोटिस
Jadugoda : जादूगोड़ा में 1500 करोड़ के चिटफंड घोटाला के मुख्य आरोपी कमल सिंह के जादूगोड़ा थाना अंतर्गत धर्मडीह स्थित उसके आवास पर पुलिस ने इश्तेहार चिपपकया. जमशेदपुर के एडिशनल चीफ मजिस्ट्रेट सौदामनी ने सीनियर एसपी को बीते दिनों नोटिस भेज आरोपी कमल सिंह गिरफ्तार कर अदालत में हाजिर करने का निर्देश दिया था. इसके पूर्व भी चिटफंड घोटाला का मुख्य सरगना कमल सिंह को 11 जुलाई 2018 एवं 7 जून 2022 को कोर्ट में हाजिर होने को लेकर नोटिस भेजा जा चुका है. अदालत से जमानत मिलने के बाद से आरोपी कमल सिंह 2014 से फरार चल रहा है. उल्लेखनीय है कि उसके खिलाफ शिकायतवाद संख्या 3326/ 2014 के तहत कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई गई थी. एक दर्जन से अधिक पीड़ित परिवारों ने उसके खिलाफ रुपये की हेराफेरी व गबन को लेकर जादूगोड़ा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : गांजा कारोबारी ने वृद्ध पर किया जानलेवा हमला, घायल
जमा पूंजी पर प्रतिमाह 5 हजार ब्याज देने का किया था वादा
कमल सिंह ने एजेंटों की एक बड़ी फौज खड़ी कर रखी थी और एक लाख की जमा पूंजी पर प्रतिमाह 5 हजार का ब्याज देने का वादा करता था. इस लालच में हजारों यूसीलकर्मी, कंपनी अधिकारी व्यापारी फंसते चले गए. बाद में लोगों की गाढ़ी कमाई लूट कर फरार हो गया. जबकि हजारों एजेंट करोड़पति हो गए. इस चिटफंड के काली कमाई में कई लोगों ने अपने रिटायरमेंट के पैसे भी दाव पर लगा दिये थे. उनकी पूरी राशि डूब गई. आज भी लोगों की निगाहें कोर्ट पर टिकी हैंं कि उन्हें देर-सबेर न्याय मिलेगा. अब कोर्ट ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जिले के एसएसपी को नोटिस भेज कर उसे हाजिर करने का फरमान जारी किया है. जिसको लेकर जादूगोड़ा थाना के सब इंस्पेक्टर सोमनाथ पडियार, चौकीदार पुराण चंद्र भक्त व सोनू गोप ने उसके धर्मडीह आवास पर इश्तेहार चिपकाया.
Leave a Reply