Jadugoda (Vidya Sharma) : 2024 में हुई खान सुरक्षा सप्ताह का परिणाम आज रविवार को कोलकाता में घोषित किए गए. विश्व बांग्ला कनवेंशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में यूसिल जादूगोड़ा की तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट को प्रथम पुरस्कार और तुम्मा पल्ली माइंस को द्वितीय पुरुस्कार से नवाजा गया. तुरामडीह यूरेनियम खदान ने छोटे आकार (0.5 मिलियन टन से कम) श्रेणी की धातु खदान में प्रथम पुरस्कार जीता.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सानन और इमरान के गोल से पहले मैच में जेएफसी 3-0 से जीता
तुम्मलापल्ली यूरेनियम खदान धातु (भूमिगत) माइंस के माध्यम श्रेणी के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही. पुरस्कार पाकर पूरे यूसिलकर्मियों एवं अधिकारियों में हर्ष है. पुरस्कार खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के महानिदेशक से माइंस एजेंट किशोर भगत, सी एस आर हेड केके राव, खान प्रबंधक एनवीवी शेखराम बाबू, रामुलु व श्रमिक नेता वी गंगाधर सहित अधिकारियों की एक टीम ने प्राप्त किया. यह सम्मान मिलने पर यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एसके सत्पथी, महाप्रबंधक (खान), एमएस राव, महाप्रबंधक (ईएस-एपी), सुमन सरकार, उप महाप्रबंधक (मिल) ने टीम को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : धान रोपाई कर रही महिला की ठनका गिरने से हुई मौत
[wpse_comments_template]