- तख्त श्री हरमंदिर जी साहिब पटना के महासचिव सरदार इंद्रजीत सिंह को पीएम की चुनावी सभा में मिले सम्मान से सिख समाज गदगद
Jamshedpur (Anand Mishra) : पूरी दुनिया की सिख संगत एक जून से लेकर छह जून तक चालीसवां घल्लुघारा (नरसंहार,) दिवस मनाएगी. छह जून की सुबह सभी गुरुद्वारों में अरदास (प्रार्थना) होगी. बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं राष्ट्रीय सनातन सिख सभा संयोजक कुलविंदर सिंह ने सर्वोच्च धार्मिक पीठ तख्त श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी रघुवीर सिंह के आदेश का हवाला देते हुए यह जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Breaking : कुणाल षाड़ंगी ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, अपमानित करने का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिख गुरुओं एवं साहिबजादों से संबंधित दिवस राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी तौर पर आयोजित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री की नेकनीयत इसी से जाहिर होती है कि अपनी सभा में सिख समाज के प्रमुख लोगों को स्थान देते हैं और ऐसा ही कुछ रविवार को मऊभंडार में देखने को मिला. उनकी चुनावी सभा में तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव एवं इंटरनेशनल साइकिलिस्ट सरदार इंद्रजीत सिंह अग्रिम पंक्ति में बैठे थे, जो सिखों के लिए सम्मान, स्वाभिमान और गौरव का विषय है. इस तरह इंद्रजीत सिंह को मिले सम्मान से सिख समाज गदगद है और वह इसके लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार जता रहा है.
इसे भी पढ़ें : कौन है छोटू झा ? जो कोल्हान से लेकर खूंटी तक पुलिसवाले के लिए करता है वसूली!
Leave a Reply