Ranchi : जमशेपुर और सरायकेला जेल का आधुनिकीकरण का कार्य होगा. इसको लेकर विकार एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 2.36 करोड़ की राशि स्वीकृति की है. राशि के निकासी और खर्च का जिम्मा जेल आईजी की होगी. इसके अलावा राशि की निकासी संबंधित जिले के जिला कोषागार से की जायेगी और राशि की निकासी कर झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के खाते में ट्रांसफर किया जायेगी. योजना को पूरा करने के लिए दो वर्ष की समय अवधि दी गयी है.
जानें क्या-क्या होगा कार्य
जमशेदपुर जेल में होमगार्ड बैरक, जैप बैरक, एक्स आर्मी बैरक, बाउंड्री वॉल, प्रोवेशन ऑफिस के मरम्मत का कार्य 2.16 करोड़ की लागत से होगा. जबकि सरायकेला जेल में 20.38 लाख की लागत से डॉक्टर का वार्ड और लाइब्रेरी का मरम्मत का कार्य किया जायेगा.
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...