Jamshedpur (Sunil Pandey) : वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड्स एवं वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था, इंडिया के तत्वावधान में कोलकाता के ताज सिटी सेंटर में आयोजित समारोह में शहर की योग संस्था ‘सरकार योग अकादमी’ के संस्थापक सह वर्ल्ड फिटनेस फेडरेशन ऑफ योगासना स्पोर्ट्स इंडिया के अध्यक्ष योगगुरु अंशु सरकार को “बंगो गौरव” अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें डॉ स्वरूप प्रसाद घोष (निदेशक, मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज, मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर, भारत सरकार) ने उनकी उपलब्धि, कड़ी मेहनत एवं उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : पश्चिमी सिंहभूम का दौरा करने 28 को आएंगी कल्पना सोरेन, कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी
उक्त समारोह में देश के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें स्वामी पद्मानंद जी महाराज, डॉ राजीव पॉल, डॉ. स्वरूप प्रसाद घोष, कौशल चौधरी, पी एम प्रसाद, राज्यश्री लहरी, डॉ प्रगति बंदोपाध्याय, विशाल घोष, नाबूरन चटर्जी, संतश्री भट्टाचार्य एवं पद्मश्री काजी मासूम अख्तर आदि के नाम शामिल हैं. सम्मान प्राप्त करने के बाद अंशु सरकार ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए आयोजक डॉ. राजीव पॉल एवं वर्ल्ड बुक ऑफ स्टार रिकॉर्ड्स और भारत सरकार के उत्कृष्ट पहल वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति विकास संस्था के सभी पदाधिकारी के प्रति आभार प्रकट किया. कहा कि यह सम्मान मिलने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग के प्रचार-प्रसार के लिए और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी. सम्मान मिलने पर देश-विदेश के कई खेल प्रेमियों ने अंशु सरकार को बधाई दी है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अर्द्ध शहरी क्षेत्रों में कचरा प्रबंधन को लेकर विशेष पदाधिकारी से मिले विधायक मंगल कालिंदी
Leave a Reply