- पुतला दहन के दौरान मंत्री की तस्वीर को पैरों से कुचलने का आरोप
Jamshedpur (Sunil Pandey) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी के खिलाफ जिला कांग्रेस की ओर से मंगलवार को किए गए पुतला दहन के दौरान केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की तस्वीर पर बन्ना गुप्ता द्वारा पैर रखे जाने की तीव्र निंदा हो रही है. भाजपा के युवा सिख नेता सतबीर सिंह सोमू ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि बन्ना गुप्ता ने ऐसा कर न केवल सिखों का ही नहीं बल्कि पूरे देश के नागरिकों का अपमान किया है.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल की गुवा खदान में अप्रेंटिस हेतु आवेदन हो रहा जमा
रवनीत सिंह बिट्टू ने पगड़ी पहन रखी है और पगड़ी भारत की आन बान शान का प्रतीक है जिस पर हर भारतीय गर्व करता है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ने षड्यंत्र के तहत सिखों को हाशिये पर लाने के लिए पहले पंजाब का बंटवारा करवाया. अकाली दल की सरकार बर्खास्त की जाती रही, आनंदपुर प्रस्ताव को देश विरोधी बताकर पूरे देश में सिखों के खिलाफ नफरत का माहौल गया. पवित्र स्थल स्वर्ण मंदिर में हमला करवाया गया. निर्दोष सिखों को मारा गया.
इसे भी पढ़ें : Jadugoda : नौकरी व पुनर्वास को लेकर तालसा के ग्रामीणों व यूसिल प्रबंधन के बीच वार्ता विफल
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ऐसे सिख धर्म विरोधी नस्लवादी कांग्रेस नेता को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की. वही बताया कि इस अपमानजक कृत्य के लिए साकची में सिखों द्वारा मंत्री बन्ना गुप्ता का पुतला दहन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भालूबासा चौक में विधायक सरयू राय का जलाया पुतला
Leave a Reply