Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका प्रखंड के हाथीबिंदा में स्थित पीडीएस दुकान अन्नपूर्णा महिला मंडल के खिलाफ मंगलवार को लाभुकों का गुस्सा फूट पड़ा. लाभुकों ने दुकान पर हंगामा करने के बाद दुकान में तालाबंदी कर दी तथा चाबी मुखिया को सौंपकर बटखरा अपने पास रख लिया. यही नहीं सभी लाभुक बटखरा लेकर पोटका से उपायुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां अन्नपूर्णा महिला मंडल की संचालिका शोभारानी महतो एवं अन्य की शिकायत की. लाभुकों के प्रदर्शन का नेतृत्व भाजपा नेता विमल बैठा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मार्च महीने से हाथीबिंदा गांव के लाभुकों को राशन (खाद्यान्न) नहीं मिल रहा है. इसकी स्थानीय बीडीओ से शिकायत की गई. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंततः स्थानीय पंचायत की मुखिया की मौजूदगी में लाभुकों ने दुकान पर प्रदर्शन किया तथा तालाबंदी कर दी. उपायुक्त कार्यालय में किसी अधिकारी के नहीं रहने पर शिकायत पत्र सौंपकर लाभुक लौट गए.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रेल हादसा : राउरकेला के रेलवे कॉलोनी के रहने वाले दोनों मृतक
दो दिन में राशन वितरण का दिया आश्वासन
अन्नपूर्णा महिला मंडल की संचालिका शोभा रानी महतो ने पोटका के प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित सौंपकर दुकान की चाबी दिलवाने की मांग की. साथ ही आश्वस्त किया कि दो दिनों के भीतर मार्च से लेकर अब तक का सभी लाभुकों का बकाया राशन वितरण कर दिया जाएगा. वहीं हाथीबिंदा पंचायत के मुखिया कृष्णा मुंडा ने दुकान की संचालिका को निर्देश दिया कि सरकारी अवकाश को छोड़कर अन्य दिन नियत समय पर दुकान खोलें तथा सही मात्रा में लाभुकों को राशन प्रदान करें.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa/Chakradharpur : कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़े
Leave a Reply