- घर बनाने के एवज में बिरसानगर पुलिस द्वारा भयादोहन करने का मामला
Jamshedpur (Sunil Pandey) : बिरसानगर थाना क्षेत्र में घर बनाने के एवज में पुलिस द्वारा भयादोहन किए जाने की भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित शर्मा ने निंदा की. कहा कि जब रक्षक ही भक्षक बन जाएगा, तो जनता को सड़क पर उतरकर विरोध करना स्वाभाविक हैं. उन्होंने वरीय पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी समेत भयादोहन में शामिल पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. कहा कार्रवाई नहीं होने पर संगठन थाना का गेट जामकर कर प्रदर्शन करेगा.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : नए एसडीएम सदानंद महतो ने लिया पदभार
उन्होंने बताया कि बीते दिनों बिरसानगर के चंदन सोरेन नामक आदिवासी परिवार ने सीनियर एसपी से मुलाकात कर इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी और बताया गया था कि थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी के चालक द्वारा घर बनाने के एवज में रंगदारी की मांग की जा रही है. भाजमो नेता अमित ने इसे अत्यंत ही गंभीर मामला करार देते हुए एसएसपी से अविलंब बिरसानगर थाना प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. कहा कि थाना प्रभारी एवं अन्य कनिष्ठ अधिकारियों की ऐसी हरकत से पुलिस प्रशासन की साख पर धब्बा लगता है और पब्लिक का प्रशासन पर से विश्वास डगमगाने लगता है.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने पर ही वास्तविक स्वतंत्रता – डॉ. रागिनी
Leave a Reply