- विधानसभा चुनाव में भाजपा को भुगतना होगा खामियजा
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. अजय कुमार ने राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेता रवनीत सिंह बिट्टू और शिव सेना (शिंदे गुट) के संजय गायकवाड़ द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयान की भर्त्सना की. उन्होंने बुधवार को यहां प्रेस बयान जारी कर कहा कि बीजेपी हिंसा की राजनीति करने में विश्वास करती है. ऐसा लगता है कि केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर इन नेताओं द्वारा बयान दिए गए हैं. यही कारण है कि इन नेताओं के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. डा. अजय कुमार ने कहा कि भारतीय संस्कृति अहिंसा, सद्भाव और प्रेम के लिए पूरी दुनिया में जानी जाती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बन्ना गुप्ता सिख पगड़ी का इतिहास पढ़ें और माफी मांगे – सोमू
आजादी के बाद संसदीय क्षेत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सम्मानजनक असहमति का लंबा इतिहास रहा है. इसने भारतीय लोकतंत्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का काम किया है. लेकिन भाजपा का यह राजनीतिक व्यवहार लोकतांत्रिक इतिहास में असभ्यता का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि लगातार चुनाव में मिल रही पराजय से भाजपा नेताओं की परेशानी बढ़ गई है. यही वजह है कि उनके नेताओं द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किया जा रहा है. देश की जनता अब मोदी और भाजपा की चाल चरित्र को भली भांती समझ चुकी है. आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को इसका खमियाजा भुगतना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : सेल की गुवा खदान में अप्रेंटिस हेतु आवेदन हो रहा जमा
Leave a Reply