Jamshedpur (Sunil Pandey) : डीएसएमस्कूल फॉर एक्सीलेंस, काशीडीह ने स्कूल फीस बकाया रहने पर 12 वीं के छात्र निधीश गुप्ता एवं उसकी बहन याना गुप्ता को फर्स्ट टर्म की परीक्षा से वंचित कर दिया. यही नहीं दोनों के स्कूल जाने पर कक्षा के बाहर बैठा दिया. इसका विरोध करने पर स्कूल प्रबंधन दोनों बच्चों को कम अटेंडेंस का हवाला देकर स्कूल से निकालने की तैयारी कर रहा है. इसकी जानकारी जमशेदपुर अभिभावक संघ को होने के बाद दोनों बच्चों की मां के साथ संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक से शिकायत कर मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे टकराई, एयर बैग के कारण बाल-बाल बचीं कार सवार महिलाएं
डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि दोनों बच्चों की स्कूल फीस पहले से ही बकाया थी. जिसमें 20 हजार 800 रुपया अप्रैल माह में जमा किया गया. इसी बीच गर्मी की छुट्टी घोषित हो गई. छुट्टी के बाद बकाया फीस जमा किया जाना था. इसी बीच दोनों बच्चों के पिता को हार्ट अटैक आया जिसके कारण उनका टीएमएच में ऑपरेशन कराया गया. ऐसी परिस्थिति में अभिभावक की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई. जिसके कारण स्कूल फीस बकाया रह गया. इसकी जानकारी दोनों बच्चों की मां ने स्कूल प्रबंधन को दी तथा फीस जमा करने के लिए समय मांगा. लेकिन प्रबंधन 10 जुलाई तक फीस जमा करने पर अड़ गया.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : तेज रफ्तार कार ट्रक के पीछे टकराई, एयर बैग के कारण बाल-बाल बचीं कार सवार महिलाएं
ग्रेस मार्क्स व बाकी विषयों की परीक्षा देने की मांग
डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से मांग की है कि अभिभावक की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए फीस जमा करने के लिए कुछ दिनों की मोहलत दी जाय. साथ ही परीक्षा से वंचित विषयों में ग्रेस मार्क्स प्रदान करने तथा शेष विषयों की परीक्षा से छात्रों को वंचित नहीं करने की मांग की. जिला शिक्षा अधीक्षक ने इस मामले में स्कूल से पत्राचार करने की बात कही है.