Jamshedpur (Rohit Kumar ) : मानगो में एनएच 33 के किनारे अवैध तरीके से खड़े भारी वाहनों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. यातायात पुलिस ने सड़क किनारे खड़े वाहनों से जुर्माना वसूलना शुरू कर दिया है. मंगलवार को मानगो के पारडीह चौक से लेकर डिमना चौक तक अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल दो दर्जन से ज्यादा वाहनों पर नो पार्किंग का स्टीकर लगाया गया. इसके अलावा कई वाहनों से ऑन स्पॉट फाइन लिया गया. यातायात डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि एनएच किनारे कई बड़े वाहन अवैध तरीके से खड़े कर दिए जाते हैं जिससे वहां से गुजरने वाले वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे वाहन दुर्घटना का भी कारण बनते हैं. इसी को देखते हुए अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान लगातार चलता रहेगा.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : वन विभाग ने सड़क के बीच गिरे पेड़ को काटकर हटाया
Leave a Reply