Jamshedpur (Ranjit Sharma) : टाटानगर स्टेशन पर केंद्रीय विद्यालय के छात्रों को सुबह से ही वंदे भारत एक्सप्रेस में बिठाया गया था, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ संवाद करने वाले थे. बच्चों में इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह था. यदि मोदी टाटानगर आते तो यह पहली बार होता जब कोई प्रधानमंत्री इस स्टेशन पर कदम रखते. हालांकि, ट्रेन के रवाना होने से कुछ ही समय पहले सूचना मिली कि प्रधानमंत्री का टाटानगर आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. नरेंद्र मोदी रांची तो पहुंच चुके थे, लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण उनका टाटानगर का सफर बाधित हो गया. इसके बाद बच्चों का जोश थोड़ा कम हो गया. फिर भी, बच्चों ने ट्रेन से चांडिल स्टेशन तक यात्रा की और वहां से स्पेशल ट्रेन से वापस लौट आए.
इसे भी पढ़ें : पलामू : 22 लाख की लागत से बने पुलिया का गार्डवाल पहली बारिश में ही ढहा
चांडिल पहुंचने तक यह सूचना भी आ गई थी कि प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से जमशेदपुर आ रहे हैं. इसी कारण ट्रेन में सवार अधिकांश यात्री चांडिल स्टेशन पर ही उतर गए. जो यात्री बचे, वे भी मोदी के जमशेदपुर आने को लेकर उत्साहित थे. इस बीच, भाजपा के झारखंड चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने ट्रेन में बच्चों से बातचीत की और उन्हें प्रेरित किया. इसके अलावा, झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भी बच्चों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया.
इसे भी पढ़ें : पलामू : वाहन चालकों और दुकानदारों की मनमानी, जाम की समस्या से लोग परेशान
Leave a Reply