- दर्जन भर भाजपाई प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले
Jamshedpur (Sunil Pandey) : झारखंड में विधानसभा चुनाव सर पर है और पार्टी में असंतोष चरम पर है. ऐसे में लोग चुटकी ले रहें हैं कैसे लगेगी भाजपा की नईया पार. यह बात तब चर्चा में आई जब रांची, जमशेदपुर से लेकर सरायकेला-खरसावां तक में नाराज भाजपाई खुलकर विरोध में आ गये. यदि हाल में घटित घटनाओं पर गौर करें तो इन दिनों भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है ऐसा नहीं है. पिछले दिनों पूर्वी सिंहभूम में जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा का विरोध खुलकर सामने आया था और अब, सरायकेला – खरसावां जिला में भी वर्तमान जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंहदेव के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं में असंतोष देखने को मिल रहा है. दर्जन भर वरिष्ठ भाजपाइयों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिलकर लिखित पत्र सौंपकर जिलाध्यक्ष के खिलाफ असंतोष जताया है.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : खूंटपानी मंडल के 60 बूथों में भाजपा लायेगी 20 हजार से ज्यादा वोट – केशरी
बाबूलाल मरांडी को नाराज भाजपाइयों द्वारा सौंपे गए पत्र में वर्तमान जिलाध्यक्ष पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं साक्ष्य भी संलग्न किया गया है. ताकि आरोपों की पुष्टि हो सके. उक्त पत्र में उल्लेख है कि वर्तमान जिलाध्यक्ष के प्रथम कार्यकाल के दौरान (जब पहली बार अध्यक्ष बने थे) 18 मंडल के अध्यक्षों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनकी शिकायत प्रदेश नेतृत्व से की थी तब खूब बवाल हुआ था. आरोप था कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वह दुर्व्यवहार करते हैं. उधर यह भी आरोप है कि जिला कमिटी के विस्तार में वरिष्ठ भाजपाइयों को दरकिनार कर दिया गया. वर्ष 2019 के चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार का विरोध किए जाने का भी आरोप लगा है. जिसके लिए साक्ष्य स्वरूप वीडियो क्लिप भी सौंपा गया है. शिकायत पत्र में प्रखंडों एवं मंडल कमिटी के गठन में वरिष्ठ भाजपाइयों से सलाह नहीं ली गई, वहीं जनाधार विहीन लोगों को कमिटी में शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें : Chandil : आजाद हिंद क्लब ने जायदा मंदिर में की सफाई
पत्र में पूर्व जिलाध्यक्ष विजय महतो जो ओबीसी से वास्ता रखते हैं को पद से हटाए जाने पर भी सवाल खड़े किए गए हैं. पूर्व में भाजपा के विस सीट हारने के लिए उदय प्रताप को जिम्मेदार ठहराया गया है. अब देखने वाली बात यह होगी की पार्टी नेतृत्व विरोधियों को कैसे शांत कर पाता है. उधर पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद वर्तमान हालात पार्टी के सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. प्रतिनिधिमंडल में अभिजीत दत्त, ब्रह्मानंद झा, विद्यासागर दुबे, मनोरंजन नंदी, विजय सिंह, अशोक सिंह, विनोद झा, देवेंद्र कालिंदी, चंद्रनाथ महतो आदि शामिल रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सिंगिंजारी में मंत्री दीपक बिरुवा का पुतला दहन किया
Leave a Reply