- पूर्व पार्षद ने डीसीपीओ को सौंपा आवेदन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका के पूर्व पार्षद करूणामय मंडल ने जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से मिलकर प्रखंड क्षेत्र के चार नाबालिग को स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ देने की मांग की. इससे जुड़ा आवेदन उन्हें सौंपा. जिसमें पिछली गांव के स्व.लक्ष्मी पात्र उर्फ लखी पात्र की दो नाबालिग पुत्री क्रमशः चांदना पात्र एवं जुसना पात्र शामिल है. इसके अलावे कोवाली थाना क्षेत्र के छातना गांव के रहने वाले मोनीमय महतो की पुत्री शिला महतो एवं पुत्र रवीन्द्र महतो शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Ghatshila : सोना देवी विश्वविद्यालय परिसर में पौधरोपण
उन्होंने बताया कि चांदना एवं जुसना पात्र की मां संगीता पात्र दिव्यांग है. जिसके कारण बच्चियों की परवरिश ठीक ढंग से नहीं हो पा रही है. इसी तरह शिला महतो एवं रवींद्र महतो के पिता की मृत्यु के बाद दोनों की पढ़ाई बाधित हो गई है. जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने चारों नाबालिग को योजना का लाभ प्रदान करने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : निरंतर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही सड़कों पर बैठी दर्जनों गाय