- बस्ती सुरक्षा समिति ने उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
Jamshedpur (Sunil Pandey) : बस्ती सुरक्षा समिति डिमना ने उपायुक्त को मांग पत्र सौंपकर डिमना नाला को गंदगी एवं प्रदूषण से बचाने की मांग की. समिति के लोगों ने बताया कि मानगो क्षेत्र में इन दिनों जल संकट व्याप्त है. डिमना नाला जो डिमना लेक से निकला हुआ है. उसके पानी का इस्तेमाल नहाने एवं अन्य कार्यों में गोकुल नगर से लेकर शंकोसाई समेत 18 बस्तियों के लोग करते आ रहे हैं. लेकिन उस नाले के किनारे बनी एसटीपी अलकतरा फैक्ट्री, शिरोमण नगर, आशियाना इंक्लेव, गायत्री होम्स, ग्रीन सिटी बलिगुमा के फ्लेटों एवं ट्रांसपोर्ट नगर से निकलने वाला गंदा पानी नाला में प्रवाहित किया जा रहा है. जिसके कारण नाला का पानी गंदा एवं प्रदूषित हो गया है. जिसके कारण बस्ती के लोग नाले के पानी का इस्तेमाल नहाने धोने एवं सांस्कृतिक पूजा पाठ में नहीं कर पा रहे हैं. समिति ने उपायुक्त ने उपरोक्त क्षेत्रों से नाले में गिरने वाले पानी को फिल्टर कर अथवा वैकल्पिक नाले में बहाने की मांग की. जिससे डिमना नाला का पानी प्रदूषित नहीं हो.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : बहरागोड़ा में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, जर्जर सड़क व नियोजन का मुद्दा उठाया
Leave a Reply