Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर में तीन उत्कृष्ट विद्यालयों में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा को लेकर तैयारी कर ली गयी है. यह परीक्षा आगामी 30 मई को होगी. इसके लिए शहर स्थित चार स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा का आयोजन झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से किया गया है. परीक्षा को लेकर परियोजना की ओर से परीक्षार्थियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं. परियोजना की अधिसूचना के अनुसार साकची स्थित उत्क्रमित प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए साकची स्थित दो विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इनमें छठी कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन करनेवाले परीक्षार्थियों के लिए साकची स्थित शारदामणि बालिका उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. वहीं सातवीं व आठवीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन करनेवाले परीक्षार्थियों के लिए साकची उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : सारे जहां से अच्छा… लिखने वाले शायर इकबाल का चैप्टर दिल्ली यूनिवर्सिटी ने हटाया
इसी तरह बर्मामाइंस स्थित बीपीएम प्लस टू उच्च विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थियों के लिए साकची स्थित सेंट्रल करीमिया प्लस टू उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन करनेवाली परीक्षार्थियों के लिए बर्मामाइंस स्थित सिस्टर निवेदिता उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : एनटीटीएफ आरडी टाटा संस्थान के 7 छात्र 3 लाख रुपये के पैकेज पर लॉक
साथ ही परीक्षा को लेकर परियोजना की ओऱ से परीक्षार्थियों के लिए कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये गये हैं. बताया गया है कि परीक्षार्थियों ने जिस विद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन किया है, वे 28 मई को उस विद्यालय में अपना दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर उपस्थित होंगे और परीक्षा का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) प्राप्त करेंगे. परीक्षा में परीक्षार्थियों को अपना वैध पहचान पत्र यानी आधार कार्ड आदि लेकर उपस्थित होना होगा. परीक्षा में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक अथवा डिजिटल उपकरण लेकर जाने पर प्रतिबंध होगा. यानी मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच वगैरह लेकर नहीं जा सकेंगे. परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की एक फोटो कॉपी लेकर जाना आनिवार्य होगा. परीक्षा सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. परियोजना के निर्देश के अनुसार प्रश्नपत्र सह उत्तरपुस्तिका में परीक्षार्थी काली या नीली बॉल पेन का ही उपयोग कर सकेंगे.
Leave a Reply